कैसे रखें खुद को फिट

फिट रहें, मस्त रहें

गायत्री शर्मा
NDND
आजकल की आपाधापी भरी जिंदगी में हमारे पास वक्त ही नहीं रहता कि हम अपनी सेहत पर ध्यान दें। अब हमारी दिनचर्या में खाने-पीने, जागने-सोने का कोई वक्त ही नहीं है ऐसे में हमारे शरीर का रोगग्रस्त होना लाजिमी ही है।

यदि हम फिट रहना चाहते हैं तो हमें अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने होंगे। अपने खान-पान व जीवनशैली में कुछ परिवर्तन करके हम सेहतमंद व एक्टिव रह सकते हैं।

  एक्सरसाइज आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। यदि आप खाली वक्त में एक्सरसाइज करने की अपनी आदत बनाएँगे तो आप हमेशा तरो-ताजा व फिट महसूस करेंगे।      
* मोट ापे से पाएँ निजाद :-
कामकाजी लोगों के लिए मोटापा एक बहुत बड़ी समस्या है। ऑफिस में दिन-भर बैठकर काम करना और बाजार का खाना मोटापे के सामान्य कारण है। यदि स्वयं को फिट रखना है तो आपको मोटापे से निजाद पानी होगी।

यदि आप वजन घटाने का एक लक्ष्य निर्धारित कर ले तो आपकी यह समस्या आसानी से हल हो सकती है। सबसे पहले आप यह जाँच ले कि आपके कद (लंबाई) के हिसाब से आपका वजन कितना होना चाहिए?

NDND
केवल आपके वजन कम कर लेने का सोच लेने मात्र से आपका वजन कम नहीं होगा। इसके लिए आपको डाइट चार्ट बनाकर उसके अनुसार अपने खानपान में बदलाव करना होगा। इस कार्य में आप किसी डाइटिशीयन की मदद भी ले सकते हैं।

आपको एक सप्ताह या एक माह में आपको कितना वजन कम करना है। उसका लक्ष्य निर्धारित कर उस पर सख्ती से अमल करना होगा। वजन कम करने के लिए आप किसी जिम या योगा क्लासेस भी ज्वाइन कर सकते हैं। उचित मार्गदर्शक की सलाह वजन कम करने में आपके लिए बेहद मददगार सिद्ध हो सकती है।

* एक्सरसाइज़ है फायदेमंद :-
एक्सरसाइज आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। यदि आप खाली वक्त में एक्सरसाइज करने की अपनी आदत बनाएँगे तो आप हमेशा तरो-ताजा व फिट महसूस करेंगे। एक्सरसाइज से जहाँ हमें फिट रखती है वहीं यह हमें मोटापा, ब्लडप्रेशर, मधुमेह आदि कई बीमारीयों से भी बचाती है।

टहलना भी एक एक्सरसाइज है। रोज सुबह-शाम टहलना आपकी सेह त के लिए बहुत फायदेमंद है। एक्सरसाइज करते वक्त चिकित्सक की सलाह जरूर लें।

* करें परिणामों का आकलन :-
यदि आपने मोटापा कम करने की ठान ही ली है तो हर सप्ताह के परिणामों का आकलन करना न भूलें। यदि अचानक वजन कम करना आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है तो ऐसे में अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लें। वजन कम करना उतना आसान नहीं होता जितना कि हम सभी सोचते हैं इसलिए अपने शरीर को इतना भी कष्ट न दें कि वजन कम करने में आपका शरीर ही रोगग्रस्त हो जाए।

हमेशा मुस्कुराना और अपनी खानपान संबंधी आदतों में बदलाव लाना आपकी कार्यशैली में अचानक बदलाव ला देगा। इससे आप फिट रहने के साथ ही सेहतमंद भी रहेंगे।
Show comments

अल्जाइमर समेत इन 6 बीमारियों के लिए सबसे असरदार है मेडिटेशन

बच्चों के नाम रखते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, जानिए नामकरण में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

शकर छोड़ने के पहले जान लें वो 8 जरूरी बातें जो आपको पहले से पता होनी चाहिए

कोविड 19 के हल्के लक्षणों से राहत पाने के लिए अपनाएं 10 असरदार घरेलू उपाय, तुरंत बूस्ट होगी इम्यूनिटी

ब्लड प्रेशर को नैचुरली कंट्रोल में रखने वाले ये 10 सुपरफूड्स बदल सकते हैं आपका हेल्थ गेम, जानिए कैसे

बारिश के सीजन में शुगर पेशेंट्स ना करें ये 7 काम, बढ़ जाएगी आफत

प्री मॉनसून सीजन में बरतें ये 8 जरूरी सावधानियां, बारिश के पूरे मौसम में रहेंगे फिट और हेल्दी

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम और महत्व

महाराणा प्रताप के कितने सगे भाई थे?

रानी अहिल्या बाई होलकर पर विद्वानों और साहित्यकारों के 20 प्रेरक वाक्य