गरबे करने जा रहे हैं, तो जाहिर-सी बात है कि डांसिंग स्टेप्स में खासी दौड़-भाग होनी ही है। ऐसे में पहले राउंड के बाद ही पसीने से लथ-पथ होने के बाद मेकअप का जो हाल होता है, माशाअल्लाह, पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऐसे माहौल के लिए मेकअप का जो कायदा है, वह एकदम सिंपल है -आपको सिर्फ इतना करना है कि मेकअप का बेस लगाने से 5 मिनट पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ लें।
अगर आप बर्फ लगाना भूल जाएं, तो फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर बर्फ का पानी स्प्रे कर लें। इसे टिश्यू पेपर से हल्के-से सुखा लें। यह टिप भी उतनी ही कारगर रहेगी। मेकअप बेस लगाने से पहले चेहरे पर ऑइल कंट्रोल लोशन लगाना ना भूलें। इससे आप पसीना आने के बावजूद काली नहीं दिखेंगीं। मेकअप के हॉटेस्ट ट्रेंड का न्यू रूल है- आपको लिप्स या आइज़ में से किसी एक को हाईलाइट करना है।
यह भी याद रखें कि अगर आप रेड लिपस्िटक का इस्तेमाल कर रही हैं,तो आंखों को सादा ही रखें। अगर आपने आंखों को हाईलाइट करने का ऑप्शन चुना है,तो यहाँ आपके पास नए प्रयोग करने के लिए ढेर सारी सामग्री मौजूद है। एक्सपर्ट्स की राय में इस बार गरबों में तीन आईशेडोज का इस्तेमाल एक साथ करने का फॉर्मूला है।
इन आईशैडो में इस्तेमाल किए जाने वाले कलर्स का काम्िबनेशन भी जरा हटकर है-पिंक, पेल और मिंटी ग्रीन के अलावा गोल्डन, सिल्वर और ब्राउन आईशेडोज़ काफी पसंद किए जा रहे हैं। इनके अलावा यलो, पर्पल और पिंक का कॉम्िबनेशन भी देखने में आ रहा है। वैसे आईज का स्मोकी लुक भी हॉट माना जा रहा है। सेक्सी और सेंसवस लुक देने वाला यह मेकअप टीनएजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
वैसे तो मेकअप लड़कियों की फील्ड मानी जाती है,पर अब लड़के भी इसमें उतनी ही रुचि लेने लगे हैं। कहीं-कहीं तो उन्हें मेकअप के मामले में लड़कियों से बढ़कर खर्च करते पाया गया है। ऐसे में लड़कों के मेकअप की बात न करना नाइंसाफी होगी तो जनाब, गरबों के दौरान आप के लिए भी पेश हैं कुछ टिप्स :
एक्सपर्ट्स की राय में लड़के भी गरबों के दौरान मेकअप आजमा सकते हैं। शर्त इतनी है कि आपकी स्किन अच्छी होनी चाहिए। अच्छी स्िकन वाले बॉयज अपने चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगा सकते हैं। अच्छी स्िकन वाले लड़के टींट भी लगा सकते हैं, इससे चेहरे पर नया ग्लो आता है। याद रहे, इसके बाद चेहरे पर पावडर जरूर लगाएं।
फेस मेकअप के बाद बारी आती है हेयर स्टाइल की। गरबों के दौरान आप बाल खुले रख सकें, तो यह ऑल टाइम हॉट ट्रेंड हैपर अगर खुले बालों में परेशानी आती है, तो आप जूड़ा या ढेर सारी चोटियां बना सकती हैं। हेयर स्टाइल कोई भी बनाएँ,ये याद रखें कि अपने बालों को ढेर सारी एक्सेसरीज से सजाना ना भूलें।