ग्लिसरीन से बढ़ती है खूबसूरती

Webdunia
NDND
ग्लिसरीन एक शुद्ध एवं पारंपरिक सौंदर्य प्रसाधन है। इसके इस्तेमाल से आप सौंदर्य निखार सकती हैं। अपनाइए कुछ नुस्खे-

* दो-तीन बूँद ग्लिसरीन तथा दो-तीन बूँद नीबू का रस मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं, फटते भी नहीं।

* हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक ढक्कन तथा कुछ बूँदें ग्लिसरीन डालकर एड़ियों के फटे स्थान पर लगाएँ। कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें। इससे फटी एड़ियाँ चिकनी होंगी और मुलायम हो जाएँगी

* गर्दन का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच खीरे का रस, एक चुटकी कच्ची हल्दी तथा ग्लिसरीन की तीन चार बूँदें मिलाकर लगाएँ। नियमित इस्तेमाल करने से कालापन दूर हो जाएगा।

* नाखून सख्त होने पर गुनगुने पानी में तीन-चार बूँद ग्लिसरीन मिलाकर कुछ देर के लिए नाखून को डुबोकर रखें। इससे नाखून मुलायम हो जाएँगे और आसानी से कट जाएँगे।

* एक चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएँ। बीस मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा दमकने लगेगा।

* कुहनियों और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए उस स्थान पर ग्लिसरीन लगाएँ। इसके बाद गुनगुने पानी में रोएँदार कपड़ा भिगोकर रगड़ें। इससे मैल दूर हो जाएगी।

* दो चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच सिरका मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएँ। पंद्रह-बीस मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इससे
कुहनियों और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए उस स्थान पर ग्लिसरीन लगाएँ। इसके बाद गुनगुने पानी में रोएँदार कपड़ा भिगोकर रगड़ें
डैन्ड्रफ दूर होता है और बाल भी मुलायम रहते हैं।

* कच्चे दूध में दो-चार बूँदें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरा साफ करने पर डेड सेल अच्छे से निकल जाते हैं और चेहरा दमकने लगता है।

* चार चम्मच नींबू का रस, चार चम्मच ग्लिसरीन, चार चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से फेंट कर किसी शीशी में रख लें। यह एक अच्छा हैंड लोशन है। आप कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

* नाखूनों को चमकाने के लिए रुई के फाहे से ग्लिसरीन नाखूनों पर रगड़ें। इससे नाखूनों में अच्छी चमक आती है।

* पपीते के छिलके को सुखाकर चूर्ण बना लें। इसमें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। दस मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे की खुश्की दूर हो जाती है।

* झुर्रियों से बचने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर रात को सोते वक्त लगा लें। सुबह चेहरे को धो लें। इससे दाग-धब्बे भी दूर होते हैं और झुर्रियों से भी बचाव होता है।

* एक किलो शक्‍कर में सौ ग्राम नींबू का रस मिलाकर भूरा होने तक पकाएँ। उतारने के बाद इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच शहद मिलाएँ। यह एक अच्छे किस्म का वैक्स है।

* यदि हाथ की त्वचा धूप से जल गई है तो एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच शक्‍कर, एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर नींबू के छिलके से रगड़ें, हाथों की काली त्वचा ठीक हो जाएगी तथा हाथ मुलायम भी रहेंगे।
Show comments

क्या स्ट्रेस और घबराहट को कम करने में असरदार है डार्क चॉकलेट?

कहीं बच्चे के रोने का कारण पेट में ऐंठन तो नहीं? राहत पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स

स्वेटर और जैकेट के साथ ऐसे करें ज्वेलरी स्टाइल, प्रोफेशनल और पार्टी लुक को मिनटों में बनाएं खास

प्रीति जिंटा ने वीडियो पोस्ट कर बताया अपनी फिटनेस का राज, आप भी जानें

बेहतर नींद के लिए पीजिए ये चाय, जानिए पीने का सही समय और फायदे

कटे फल नहीं पड़ेंगे काले, इन हेक्स की मदद से ट्रेवल या टिफिन में लम्बे समय तक फ्रूट्स को रखें फ्रेश

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024 : इन टिप्स से बनाएं अपने घर को एनर्जी सेविंग जोन

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे