मिनरल कॉस्मेटिक के फायदे

Webdunia
ND
अच्छे से अच्छा मेकअप भी पानी और पसीने में बह जाता है, लेकिन मिनरल मेकअप वाटरप्रूफ है और यह चेहरे को प्राकृतिक लुक देता है। तरो-ताजगी से भरपूर खूबसूरती ही नहीं बल्कि त्वचा की बढ़ती उम्र को नियंत्रित भी करता है।

कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में मिनरल मेकअप के आ जाने से जैसे क्रांति ही आ गई है, क्योंकि यह न सिर्फ स्किन फ्रेंडली है बल्कि एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है। ऐसा नहीं है कि सौंदर्य सामग्री में इस्तेमाल किया जाने वाला मिनरल मेकअप बिलकुल नई खोज हो। इसकी जड़ें प्राचीन सभ्यता से जुड़ी हैं।

प्राचीनकाल में मिस्र की महिलाएँ जमीन के अंदर से निकलने वाले कीमती चमकीले पत्थरों का पावडर और अन्य सौंदर्य प्रसाधन बनाकर अपने चेहरे को चमकाने के लिए इस्तेमाल करती थीं। हमारे देश में संभ्रांत वर्ग की महिलाएँ, रानियाँ व महारानियाँ भी श्रृंगार के इन उपादानों का बखूबी प्रयोग जानती थीं। उसी तरह आज की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री भी इन कीमती पत्थरों तथा खनिज पदार्थों का पावडर क्रीम, फाउंडेशन आईशैडो, मस्कारा बनाने में इस्तेमाल कर रही है।

सुरक्षा और मृदुता
बहुत-सी महिलाएँ एक्ने, एलर्जी और त्वचा के सूखेपन तथा रोम छिद्रों के बंद हो जाने की समस्याओं से जूझती रहती हैं। यह साधारणतः आम मेकअप के अत्यधिक प्रयोग के बाद उन्हें सही तरीके से साफ नहीं करने के कारण उभरती हैं, जबकि मिनरल मेकअप त्वचा की नैसर्गिक रूप से देखभाल करता है। इसे उपयोग में लाने पर त्वचा संबंधी परेशानियाँ या तो होती ही नहीं हैं या होती भी हैं तो कम उभरती हैं।

सूरज को नंबर वन एजिंग एजेंट कहा जा सकता है लेकिन मिनरल मेकअप में उपलब्ध जिंक ऑक्साइड, यूवीए और यूवीबी किरणों के रेडिएशन से सुरक्षा प्रदान करता है। अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बचाने वाली मिनरल क्रीम में किसी तरह का केमिकल या डाई नहीं मिला होता है, जबकि अन्य सभी क्रीमों में किसी न किसी तरह के रासायनिक तत्वों का प्रयोग होता है। मिनरल क्रीम में उपस्थित टाइटेनियम डाईऑक्साइड और जिंक ऑक्साइड के प्राकृतिक मिश्रण के कण सूरज की उन किरणों को रिफ्लेक्ट कर देते हैं, जो त्वचा को हानि पहुँचाती हैं।

ND
बारीक और हाई मिनरल्स से बनने के कारण ये बेहद सॉप्ट होती हैं। जिन महिलाओं की त्वचा बहुत सेंसेटिव होती हैं, वे इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इस क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा के रोम छिद्र बंद नहीं होते हैं। इससे रोम छिद्र बंद होने के कारण होने वाली बीमारियों से निजात पाई जा सकती है।

ब्यूटी विशेषज्ञ मानते हैं कि मेकअप लगाने के बाद भी त्वचा साँस लेती रहती है, साथ ही टाइटेनियम, गोल्ड, जिंक, मैग्निशियम और एल्युमीनियम जैसे मिनरल त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम करते हैं। मिनरल पावडर के प्रयोग से आम पावडर की तरह उभरने वाली बारीक झुर्रियों से निजात मिल जाती है, क्योंकि इनमें जरूरी विटामिन्स एंटीआक्सीडेंट के साथ वे जरूरी तत्व उपस्थित होते हैं, जो सामान्यतः त्वचा को नमी प्रदान करते हैं।'

मिनरल कॉस्मेटिक के फायदे :
यह लंबे समय तक त्वचा पर असर बनाए रखता है।

सेंसेटिव स्किन के लिए उम्दा उत्पाद है।

सनस्क्रीन का काम करता है।

नेचुरल टच देता है।

तेल खुशबूरहित होता है इसलिए जिन लोगों को एलर्जी होती है उनके लिए फायदे का सौदा है।

मिनरल मेकअप को उतारना बेहद आसान भी है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पार्टनर के लिए 20 बेहतरीन रोमांटिक गुड मॉर्निंग लव शायरी और कोट्स

भारत में कैसे आता है मॉनसून? समझिए बारिश का पूरा विज्ञान

बरखा की बूंदों में भीगी ये शायरी पढ़ कर दिल हो जाएगा तरोताजा

हेयर ट्रांसप्लांट ने लील ली 2 जिंदगियां, जानिए कितनी सेफ है ये सर्जरी, संभावित खतरे और किन लोगों को नहीं करवाना चाहिए ट्रांसप्लांट

प्री-मॉनसून और मॉनसून में क्या होता है अंतर, आसान भाषा में समझिए

सभी देखें

नवीनतम

अपनी बेटी को दें वेदों से प्रेरित सुंदर नाम, जानें उनके गहरे अर्थ

घर के चिराग को दें वेदों से प्रभावित नाम, दीजिए बेटे के जीवन को एक सार्थक शुरुआत

प्रधानमंत्री का संदेश आतंकवाद के विरुद्ध मानक

मोहब्बत, जिंदगी और सियासत पर राहत इंदौरी के 20 दमदार और मोटिवेशनल शेर

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान