सर्दियों में डैंड्रफ का डर

Webdunia
ND
सर्दियों में लोगों को डैंड्रफ की ज्यादा समस्या होती है। यह समस्या अब सिर्फ बढ़ती उम्र ही नहीं बल्कि बच्चों में भी आसानी से देखी जा सकती है। यदि इसका समय पर उपचार न हो तो यह गंभीर रूप ले लेती है। लिहाजा शुरुआती समय में ही इसका उपचार करा लेना हितकर है।

लड़कियों को तो हमेशा ही डैंड्रफ की समस्या से जूझना पड़ता है खासकर जिनके बाल लंबे हो । यही नहीं अब दस साल के बच्चों के सिर में भी डैंड्रफ की समस्या आसानी से देखी जा सकती है। नोएडा के सेक्टर-37 निवासी अनुप्रिया के अनुसार डैंड्रफ की समस्या उनके परिवार में सभी को है। सस्ते-महँगे हर तरीके के एंटी डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ।

अब डैंड्रफ ने पपड़ी का रूप ले लिया है और उसमें से खून भी आ रहा है। ऐसे में उन्होंने डॉक्टर के पास जाना बेहतर समझा। फिजिशियन एस चक्रवती की मानें तो पहले केवल मौसम के हिसाब से ही लोगों को सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या होती थी। अब खान-पान ठीक नहीं रहा।

बच्चे खासतौर से फास्ट फूड का ज्यादा सेवन करने लगे हैं जिससे डैंड्रफ की शिकायत आम हो चुकी है। घरेलू उपचार से यदि कुछ समय में डैंड्रफ न हटे तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है। नहीं तो त्वचा संबंधी गंभीर बीमारी हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों और युवाओं को सही मात्रा में घी, अंडा, दूध, हरी सब्जी का सेवन करना चाहिए।

सेक्टर-26 स्थित ग्रेस हर्बल ब्यूटी क्लीनिक में कार्यरत शैली ने बताया कि वह डैंड्रफ से पीड़ित लोगों को घरेलू उपचार के माध्यम से ठीक करने में विश्वास रखती हैं। इसके लिए सिर पर मुल्तानी मिट्टी, अंडे की जर्दी, नींबू, सरसों का गर्म तेल लगाने को कहा जाता है। जो लोग घर पर इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करते वे यहीं आकर ट्रीटमेंट लेते हैं।

शैली ने बताया कि सर्दियों में तेल को गुनगुना कर सिर पर लगाएँ और बाद में तौलिए को गर्म पानी में डूबाकर निचोड़ने के बाद बालों में दस-पंद्रह मिनट लपेट कर रखें। यह प्रक्रिया दो-तीन बार दोहराने से डैंड्रफ बहुत हद तक खत्म हो जाता है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सावन में कढ़ी क्यों नहीं खाते? क्या है आयुर्वेदिक कारण? जानिए बेहतर विकल्प

हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता आइस बाथ, ट्रेंड के पीछे भागकर ना करें ऐसी गलती

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम

सभी देखें

नवीनतम

‘इंतज़ार में आ की मात्रा’ पढ़ने के बाद हम वैसे नहीं रहते जैसे पहले थे

भारत के विभिन्न नोटों पर छपीं हैं देश की कौन सी धरोहरें, UNESCO विश्व धरोहर में हैं शामिल

चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

मानसून में चिपचिपे और डैंड्रफ वाले बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान टिप्स

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है? जानें कानूनी सच्चाई और अपने अधिकार