Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, तापमान में गिरावट से चमकी ठंड

हमें फॉलो करें भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, तापमान में गिरावट से चमकी ठंड
, शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (13:15 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर पिछले 2 दिनों से बारिश और बादल छाए रहने का क्रम जारी है। मौसम में आई तब्दीली के कारण ठंड भी बढ़ गई है।

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान, अरब सागर और महाराष्ट्र में बने सिस्टम के प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश के मौसम में पिछले दो दिनों से बदलाव महसूस किया जा रहा है। इस तरह का मौसम अभी अगले 24 घंटे और रहने की संभावना है।

भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं और रुक रुक हल्की बौछारें पड़ रही हैं। आज सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान खंडवा, इंदौर, जबलपुर, रायसेन, खरगोन, टीकमगढ़, दतिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, बैतूल, रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, गुना, सागर और शिवपुरी आदि जिलों में वर्षा दर्ज की गई। भोपाल में लगभग 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

केंद्र के अनुसार बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है। भोपाल और इंदौर में अधिकतम यानी दिन का तापमान सामान्य से लगभग आठ डिग्री कम 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

कमोबेश यही हालात उज्जैन, शाजापुर, रतलाम आदि जिलों के भी रहे। एक-दो दिन बाद बारिश का क्रम रुकने पर राज्य में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। राहत की बात है कि यह बारिश (मावठा) फसलों के लिए काफी लाभदायक बताया जा रहा है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : किसानों आंदोलन को लेकर पुलिस का अलर्ट, इन रास्तों पर जाने से बचें...