बिहार में दूसरे चरण में 55 प्रतिशत मतदान

Webdunia
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015 (20:52 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नक्सल प्रभावित छह जिलों के कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को 55 प्रतिशत मतदान हुआ जो वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव के 52.03 प्रतिशत से करीब 3 प्रतिशत अधिक है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत प्रदेश के नक्सल प्रभावित 6 जिलों कैमूर, रोहतास, अरवल, जहांनाबाद, औरंगाबाद और गया के कुल 32 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया और कुल 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 52.03 प्रतिशत से करीब 3 प्रतिशत अधिक है।
 
उन्होंने बताया कि गत 12 अक्तूबर को संपन्न बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव की तरह आज संपन्न दूसरे चरण के चुनाव के दौरान पुरुष की तुलना में महिला की भागीदारी अधिक रही। आज जहां 57.50 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 52.50 रही।
 
नायक ने बताया कि कैमूर में सबसे अधिक 57.86 प्रतिशत तथा औरंगाबाद में सबसे कम 52.50 फीसदी रहा।
 
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान हालांकि कोई बडी घटना नहीं घटी पर गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के मैगरा इलाके से सजग सीआरपीएफ जवानों ने 12 और 10 किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किए जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित इन जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके लिए अर्धसैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 993 कंपनियां तैनात किए जाने के साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई थी।
 
नायक ने बताया कि पूरी मतदान प्रक्रिया की हवाई निगरानी के लिए पांच हेलिकॉप्टरों और ड्रोन का इस्तेमाल करने के साथ ही गश्त के लिए 719 मोटरसाइकिलों की व्यवस्था की गई थी तथा पहाड़ी इलाके में मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए 40 पुलिस गश्ती दल लगाए गए थे।
 
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति में गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों और बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।
 
नायक ने बताया कि सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें से 2,362 मतदान केंद्र संवेदनशील और 3,637 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित थे।
 
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर 44,216 मतदानकर्मियों की तैनाती किए जाने के साथ ही मतदान के लिए 9,119 कंट्रोल यूनिट और 11,931 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई थी।
 
नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण की पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए 32 सामान्य पर्यवेक्षक, 10 व्यय पर्यवेक्षक, छह-छह पुलिस एवं जागरुकता पर्यवेक्षक, ।,854 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ ही 503 वीडियो कैमरे, 353 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 465 जगहों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी।
 
उन्होंने बताया कि चार अन्य जिलों रोहतास, अरवल, जहानाबाद और गया में मतदान का प्रतिशत क्रमश: 54.66, 53.21, 56.49 और 55.54 प्रतिशत रहा।
 
नायक ने बताया कि मतदान के दौरान औरंगाबाद जिला के रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर एक मतदाता और गया जिला के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर तैनात एक सीआरपीएफ जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के संपन्न मतदान के दौरान के 13 मतदान केंद्रों पर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी