शत्रुघ्न सिन्हा का अमित शाह पर बड़ा हमला

पांच सितारा प्रेस कॉन्फ्रेंस से बचने और कार्यकर्ताओं का सम्मान करने की नसीहत

अनिल जैन
पटना। पिछले कुछ समय से अपने बयानों के जरिए अपनी पार्टी को लगातार असहज स्थिति में डालने वाले भाजपा के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी नेतृत्व को पांच सितारा होटलों में पत्रकार सम्मेलन करने की बजाय कार्यकर्ताओ को सम्मान देने की नसीहत दी है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सोमवार को पटना में एक पांच सितारा होटल में किए गए संवाददाता सम्मेलन की ओर इशारा करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्‌वीट किया, 'पांच सितारा पत्रकार सम्मेलनों से अधिक जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की जरूरत है। एक अन्य ट्‌वीट में उन्होंने पहले और दूसरे चरण के मतदान में पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया और कहा कि हो सकता है मेरा अनुमान गलत निकले। 
 
हालांकि उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि अगले तीन चरणों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से लोकसभा के सदस्य हैं लेकिन बिहार में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान से दूरी बनाए हुए हैं। सोमवार की रात को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से दिल्ली में हुई उनकी मुलाकात को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इस मुलाकात के तुरंत बाद सुरजेवाला ने अटकलों को ठंडा करने के लिए ट्‌वीट कर इस मुलाकात को निहायत निजी और गैर राजनीतिक बताया।
 
शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दो दिनों मे पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर कई ट्‌वीट किए हैं। उन्होंने शनिवार को ट्‌वीट किया था कि उनके बयान पार्टी और बिहार के व्यापक हित में हैं। शॉटगन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे न तो असंतुष्ट हैं, न ही 'पार्टी के चमचों' की करतूतों से विचलित।
 
शॉटगन ने ट्‌वीट किया था, 'मुझे नाराज, असंतुष्ट, नकारात्मक आदि विशेषण देने वाले पार्टी के निहित स्वार्थी तत्वों, चमचों और उनके करीबी लोगो को मैं बता देना चाहता हूं, कि मैं बिल्कुल शांत हूं और जरा भी चिंतित नही हूं। मैंने जो भी कहा, किया या करूंगा वह बिहार के लोगों और अपनी पार्टी की भलाई में ही होगा।'
 
उन्होंने आगे लिखा, 'बिहारी बाबू सिर्फ बिहार में शांति, समृद्धि, तरक्की और विकास में रुचि रखता है, इससे कोई फर्क नही पड़ता कि ये सब कहां से आता है। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में कटौती किए जाने को लेकर उन्होंने लिखा था, 'अंतिम क्षणों में मोदी की रैलियां रद्द होने से लोगों के बीच नकारात्मक संदेश गया है।
 
इसके पहले उन्होंने ने दाल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों को लेकर ट्‌वीट किया था कि इस समय दाल के भाव दो सौ रुपए किलो से अधिक हो गए हैं। केंद्र सरकार को बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। प्याज की बढ़ी कीमतों ने जो आंसू निकाले थे, उनको भूलना नहीं चाहिए।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

जवान बनने की चाह में ठगे गए सैकड़ों बुजुर्ग, जालसाज पति-पत्नी पैसे लेकर फरार

गाजियाबाद के मंदिरों में नहीं चढ़ेगा बाजार का बना प्रसाद, पोस्टर लगाकर भक्तों से की अपील

हरियाणा चुनाव से पहले BJP को झटका, अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल, राहुल की रैली में हुआ ऐलान

पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार में भूचाल, BSE पर 10 लाख करोड़ बर्बाद

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का जेल से बाहर आना संयोग या चुनावी रणनीति

सभी देखें

नवीनतम

UP : अमेठी में शिक्षक समेत पूरे परिवार की हत्या, CM योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर टिप्पणी से भड़के नागार्जुन, मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ दायर किया मुकदमा

मराठी, बंगाली समेत 5 भाषाओं को मिला शास्त्रीय भाषा का दर्जा, एक्स पर क्या बोले PM मोदी

मैरिटल रेप को अपराध कहने के खिलाफ केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

Haryana Election : हरियाणा में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी, चुनाव प्रचार में लोगों से की यह अपील