बिहार चुनाव: समस्तीपुर से महागठबंधन का प्रचार शुरू

Webdunia
शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (10:16 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ महागठबंधन के प्रमुख नेता मुख्यमंत्री और जनता दल युनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार जहां शनिवार से चुनाव प्रचार का अगाज किया, वहीं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रविवार से प्रचार का आगाज करने वाले हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र गुप्ता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष रविवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।
गुप्ता ने बताया कि आरजेडी के स्टार प्रचारकों में लालू प्रसाद के अलावा उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्री मीसा भारती, पुत्र तेजस्वी यादव और वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह समेत कई और नेता शामिल होंगे। राघोपुर से आरजेडी के टिकट पर तेजस्वी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इधर, जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार का शुरू करने वाले हैं।
 
स्टार प्रचारकों के विषय में सिंह ने बताया कि जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा सदसय क़े सी़ त्यागी समेत 40 नेता लगातार प्रचार अभियान में जुटे रहेंगे। जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कई विधानसभा क्षेत्रों में लालू और नीतीश साथ-साथ भी नजर आएंगे।
 
जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में हैं। बिहार की कुल 243 सीटों में से आरजेडी-जेडीयू 101-101 सीट पर, जबकि कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। मतों की गिनती 8 नवंबर को होगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

अमृतसर में कार और ऑटो रिक्‍शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्‍ध, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर पुतिन का जवाब- लक्ष्य को पाने से पहले नहीं रुकेगा

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार, 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 23 महिलाओं समेत 191 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी