लालू ने जेल को कहा गुरुद्वारा, एक बार सबको जाना चाहिए...

Webdunia
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015 (16:58 IST)
पटना। बिहार चुनाव के दूसरे चरण से एक दिन पहले अपने बयानों के कारण चर्चा के केन्द्र में रहने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान देते हुए जेल की तुलना गुरुद्वारा से की और कहा एक बार सभी को जेल जाना चाहिए क्योंकि जेल गए बिना जीवन सार्थक नहीं है।
 
यादव ने कैमूर और भोजपुर में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'जेल हमारा गरुद्वारा है, एक बार हम सबको जाना चाहिए। जो जेल नहीं जाएगा उसका जीवन सार्थक नहीं होगा'।
 
उन्होंने भगवान कृष्ण की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म भी जेल में ही हुआ था और जेल से निकलने के बाद ही उन्होंने कंस का वध किया था। इसीलिए जेल हमारे लिए गुरुद्वारा के समान है। हम सबको एक बार जेल जाना चाहिए। जेल जाने से ही जीवन सार्थक होगा। राजद सुप्रीमों ने अपने पूरे भाषण के दौरान अपने मजाकिये अंदाज में कई गाने भी गाए।
 
राजद अध्यक्ष ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मुझपर जंगलराज का आरोप लगाते हैं।
 
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या भाजपा ने केवल साधुओं को ही टिकट नहीं दिया है। भाजपा ने भी तो आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट दिया है।
 
उन्होंने कालाधन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाएंगे, हर गरीब के खाते में इसे डाला जाएगा लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं किया गया है। (वार्ता) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

सरकार भविष्य के लिए तैयार कौशल प्रशिक्षण देने को प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री मोदी

अमेरिका ने अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को निकाला, विशेष विमान से कराई वतन वापसी