भाजपा में बवाल, शत्रुघ्न भी आरके सिंह के साथ...

Webdunia
शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (21:07 IST)
पटना। भाजपा के अंदर बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बटवारे को लेकर सांसद आरके सिंह के आरोपों का समर्थन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने कहा कि जब सिंह ने कोई बात कही है तो उसमें सत्यता जरूर होगी।
 
पैसे लेकर बाहुबलियों को टिकट दे रही भाजपा: आरके सिंह



सिन्हा ने कहा कि सिंह बहुत ही सम्मानित सांसद हैं और वे कोई गैर जिम्मेवार बयान नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिंह आम नहीं खास सांसद हैं और उनकी बहुत इज्जत है। वे चंद बेदाग छवि वाले नेताओं में एक हैं।
 
भाजपा सांसद ने कहा कि जब सिंह ने कोई बात कही है, तो उसमें जरूर सत्यता होगी। उन्होंने कहा कि सिंह के पास जरूर प्रमाण होगा, नहीं तो वे ऐसा बयान नहीं देते।
 
गौरतलब है कि आरा के भाजपा सांसद सिंह ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि भाजपा में टिकट देने में धन के लेन-देन का खुला खेल हुआ है। पार्टी ने अपराधियों को पैसे लेकर टिकट दिया है। ऐसी स्थिति में भाजपा और राजद में क्या फर्क रह गया है। सिंह के बयान पर बवाल मच गया और दिग्गज पार्टी नेताओं ने इसका खंडन किया। 
 
सिन्हा पहले भी पार्टी लाइन से हटकर बयान देते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार की कई बार सार्वजनिक तौर पर प्रशंसा की थी। पार्टी को इसके कारण कई बार असहज स्थित का सामना करना पड़ा था।

पार्टी में इसके कारण सिन्हा के खिलाफ विधानसभा चुनाव के बाद कार्रवाई करने पर भी विचार शुरू हो गया था। हालांकि सिन्हा को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल किया गया है। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खरीदा स्वेटर

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

बांद्रा में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

रविवार को फिर मिली 50 उड़ानों में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्‍यादा धमकियां