पटना। बिहार में हालांकि चुनाव प्रचार में अभी ज्यादा तेजी नहीं आई हैं, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर 6 हेलीकॉप्टर आ गए हैं। इनमे 5 भाजपा के और एक जनता दल (यू) का है। एक को छोड़कर सभी हेलीकॉप्टर डबल इंजन वाले हैं। बुधवार से ये सभी हेलीकॉप्टर प्रथम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में उड़ते दिखेंगे।
पटना एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक उनके पास जो सूचना है, उसके मुताबिक अगले चार-पांच दिनों में लगभग और एक दर्जन हेलीकॉप्टरों के पटना पहुंचने की संभावना है। इनमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी, रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाह, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और जनाधिकार जनता पार्टी के नेता पप्पू यादव का एक-एक हेलीकॉप्टर होगा और बाकी सभी भाजपा के होंगे।
ये सभी हेलीकॉप्टर दिल्ली और मुंबई स्थित निजी कंपनियों के होंगे। पांच से आठ सीटों वाले एक हेलीकॉप्टर की एक घंटे की उड़ान का किराया ढाई से तीन लाख रुपए होता है। एक हेलीकॉप्टर आमतौर पर रोजाना तीन से चार घंटे उड़ान पर रहता है।
चुनाव प्रचार के लिए इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक करेंगे। सर्वाधिक स्टार प्रचारक भाजपा के हैं, लिहाजा उसे ज्यादा हेलीकॉप्टर किराए पर लेने पड़े हैं। (फाइल फोटो)