Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मात्र 12 वोटों के अंतर से नीतीश की पार्टी ने जीती यह सीट, मच गया बवाल

हमें फॉलो करें मात्र 12 वोटों के अंतर से नीतीश की पार्टी ने जीती यह सीट, मच गया बवाल
, बुधवार, 11 नवंबर 2020 (07:51 IST)
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जद(यू) के खाते में चली गई। यहां जदयू के कृष्ण मुरारी शरण ने राजद के अत्री मुनि को मात दी।
 
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार देर रात अपडेट की गई सूचना के अनुसार, जद (यू) के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले हैं।
 
चुनाव आयोग ने हिलसा सीट के लिए कॉलम में लिखा है ‘परिणाम घोषित’ और जीत का अंतर 12 वोटों का बताया है।
 
राजद का गंभीर आरोप : इससे पहले रात करीब 10 बजे जब हिलसा सीट पर अभी मतगणना जारी की स्थिति आ रही थी तो उस वक्त राजद ने गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
 
पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था, 'हिलसा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह को निर्वाचन अधिकारी ने 547 वोट से विजयी घोषित कर दिया था। सर्टिफ़िकेट लेने के लिए इंतज़ार करने को कहा गया। सीएम आवास से रिटर्निंग अधिकारी को फ़ोन आता है। फिर अचानक अधिकारी कहते हैं डाक मत रद्द होने के कारण आप 13 वोट से हार गए।'
 
क्या बोला चुनाव आरोग : चुनाव आयोग ने अपने ऊपर कहीं से किसी भी दबाव के आरोप से इनकार किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार चुनाव: ओवैसी की वजह से क्या आरजेडी को नुक़सान और बीजेपी को फ़ायदा हुआ?