बिहार चुनाव: मेरे नेता नीतीश जी तय करेंगे कि चुनाव लड़ूंगा या नहीं,JDU नेता बनने के बाद पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का पहला Exclusive Interview

लोगों की सेवा के लिए सार्वजनिक जीवन में आया: गुप्तेश्वर पांडेय

विकास सिंह
सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (13:15 IST)
बिहार विधानसभा चुनाव में इस वक्त अगर सबसे अधिक चर्चा किसी नाम और चेहरे की हैं तो वह नाम है गुप्तेश्वर पांडेय का। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक चार दिन पहले राज्य के डीजीपी पद से वीआरएस लेने वाले आईपीएस अफसर गुप्तेश्वर पांडेय की अब नई पहचान बन गई है। रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को जेडीयू की सदस्यता दिलाई।
 
चुनाव से ठीक पहले गुप्तेश्वर पांडेय के अचानक वीआरएस लेने के बाद से ही इस बात की अटकलें तेज थी कि गुप्तेश्वर पांडेय अब राजनीति में आएंगे और इस बात पर अब आधिकारिक मोहर लग गई है। बिहार में पिछले पंद्रह साल से सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू में शामिल होने के बाद पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ‘वेबदुनिय़ा’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। 
 
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में गुप्तेश्वर पांडेय राजनीति में आने के सवाल पर कहते हैं कि उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीता है और बहुत संघर्ष के बाद वह यहां तक पहुंचे है। अपने जीवन के संघर्ष के पलों को याद करते हुए गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि अब जब राजनीति में आ गए हैं तो सब का आशीर्वाद और सपोर्ट चाहिए।वह कहते हैं कि राजनीति में आने का मकसद केवल बिहार के लोगों की सेवा करना है। 

अब जब आप राजनीति में आ गए है तो चुनाव कहां से लड़ेंगे ‘वेबदुनिया’ के इस सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि चुनाव लड़ूंगा या नहीं, यह अभी कहां फाइनल हुआ है।
‘वेबदुनिया’ के इस सवाल पर कि अगर पार्टी आपको चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो कहां से लड़ना चाहेंगे, इस पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि बिहार का शायद की कोई ऐसा जिला हो जहां से लोगों ने उनसे अपने यहां से चुनाव लड़ने की मांग नहीं की हो,रोज हजारों की संख्या फोन कॉल आ रहे है,लोग खुद आकर उनसे अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे है लेकिन यह सब अब पार्टी तय करेगी। 
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि चुनाव लड़ना है या नहीं यह सब हमारे हाथ में नहीं है जिस दल में है, उस दल के नेता तय करेंगे कि आगे क्या करना है। जैसा पार्टी चाहेगी और कहेगी वह पार्टी के आदेशों का पालन करेंगे। गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि हमारे नेता नीतीश कुमार जी पर विश्वास कर राजनीति में आए है और वहीं अब मुझे जैसा काम देंगे और मेरे लिए वहीं तय करेंगे कि मुझे क्या करना हैं क्या नहीं करना है। अब नीतीश जी सब आगे का तय करेंगे कि किस तरह हमारा उपयोग करना है।
 
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कहते हैं कि अब वह सार्वजनिक जीवन में आ गए और अब पूरे जीवन में लोगों की सेवा में ही रहूंगा। गुप्तेश्वर पांडे कहते हैं कि वह सेवा भाव से राजनीति में आए है और पूरे जीवन जनता की सेवा करेंगे।   
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख