बड़ी खबर:पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नहीं लड़ेंगे चुनाव,टिकट नहीं मिलने पर लिखी भावुक पोस्ट

बिहार चुनाव से पहले DGP का पद छोड़ने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट

विकास सिंह
बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (23:30 IST)
बिहार की चुनावी राजनीति से जुड़ी ‌बड़ी खबर‌ सामने आ रही है। चुनाव तारीखों के एलान से चार दिन पहले बिहार का डीजीपी पद छोड़कर वीआरएस लेने वाले गुप्तेश्वर पांडे  चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। गुप्तेश्वर पांडेय जिस बक्सर सीट से अपनी दावेदारी जता रहे थे वहां से जेडीयू ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। 

पार्टी के बक्सर से उम्मीदवार के नाम का एलान करने के बाद खुद गुप्तेश्वर पांडे ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखी पोस्ट में गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि “अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फ़ोन नहीं करे। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें !
 

गुप्तेश्वर पांडेय को जेडीयू से टिकट नहीं मिलना काफी चौंकाने वाला है। डीजीपी पद से वीआरएस लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। ऐसे में गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं मिलना काफी चौंकाने वाला है। 

पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने क्या कहा था -‘वेबदुनिया’ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि बिहार का शायद की कोई ऐसा जिला हो जहां से लोगों ने उनसे अपने यहां से चुनाव लड़ने की मांग नहीं की हो,रोज हजारों की संख्या फोन कॉल आ रहे है,लोग खुद आकर उनसे अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे है लेकिन यह सब अब पार्टी तय करेगी।
 ALSO READ: बिहार चुनाव: मेरे नेता नीतीश जी तय करेंगे कि चुनाव लड़ूंगा या नहीं,JDU नेता बनने के बाद पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का पहला Exclusive Interview
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में गुप्तेश्वर पांडेय ने यह भी कहा था कि चुनाव लड़ना है या नहीं यह सब हमारे हाथ में नहीं है जिस दल में है, उस दल के नेता तय करेंगे कि आगे क्या करना है। जैसा पार्टी चाहेगी और कहेगी वह पार्टी के आदेशों का पालन करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

क्या होता है कर्तव्य निभाना, महिला पुलिस अधिकारी ने बताया, इंटरनेट वायरल, क्यों लोग कर रहे हैं तारीफ

Preview : क्या Game Changer साबित होंगे iPhone 17 Pro के मॉडल्स, क्यों कहा जा रहा है Apples most powerful phones

सभी देखें

नवीनतम

स्वतंत्रता दिवस: गौरव, बलिदान, हमारी जिम्मेदारी और स्वर्णिम भविष्य की ओर भारत

स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त एंकरिंग/मंच संचालन शायरी, कोट्स, संदेश

LoC पर बर्बर पाकिस्तानी कमांडो BAT के हमलों का खतरा मंडराया

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में बोली दिल्ली सरकार, बच्चे मर रहे हैं

ऑपरेशन सिंदूर के लिए BSF के 16 जवानों को वीरता पदक, 1090 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक

अगला लेख