Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Election Commission : बिहार में पहले चरण में बंपर मतदान, 30 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग, चुनाव आयोग ने क्या बताया आंकड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bihar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 (00:16 IST)
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान हुआ है। भारत चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में लगभग 64.66  मतदान हुआ। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। राज्य के 18 जिलों में फैली इन 121 सीट के लिए मतदान में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं और मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही है। मतदान के दौरान 165 बैलेट यूनिट, 169 कंट्रोल यूनिट और 480 वीवीपैट बदले गए। 

अंतिम आंकड़ा नहीं  
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार  को 121 सीट पर मतदान संपन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि शाम तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 3.75 करोड़ मतदाताओं में करीब 64.46 प्रतिशत (अनंतिम) ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा कुल 45,341 मतदान केंद्रों में से 41,943 केंद्रों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है।
ALSO READ: BJP नेता राकेश सिन्हा ने दिल्ली चुनाव के बाद बिहार में डाला वोट, मचा सियासी संग्राम, क्या है सचाई
गुंजियाल ने कहा कि यह अनंतिम आंकड़ा है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों से सूचनाएं अभी आनी बाकी हैं। अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े के इससे अधिक रहने की संभावना है।” मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ। कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं के अलावा कहीं से कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
मतदान केंद्रों पर पहली बार रहीं ये व्यवस्थाएं
कई नई मतदाता-अनुकूल पहलों के तहत मतदाता ईवीएम मतपत्रों पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें देखकर बहुत खुश हुए। अन्य नई पहलों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा सुविधा, आसानी से पढ़ने के लिए नई डिजाइन की गई मतदाता सूचना पर्चियां (वीआईएस) और भीड़ कम करने के लिए प्रति मतदान केंद्र 1,200 मतदाताओं तक की संख्या शामिल थी। सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की टैगिंग की गई थी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सहायता के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi