बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 6 जुलाई 2025 (18:00 IST)
चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य उसके आदेशानुसार किया जा रहा है और मसौदा सूची में उन मौजूदा मतदाताओं के नाम शामिल होंगे जिनके गणना फार्म प्राप्त हो गए हैं। निर्वाचन आयोग का यह बयान सोशल मीडिया पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में ‘बदलाव’ के बारे में पोस्ट के बीच आया है, जिस पर विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है।
 
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में स्पष्ट किया गया कि यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार ही की जा रही है।
 
सीईओ ने एक्स और फेसबुक पर जारी पोस्ट में कहा कि महत्वपूर्ण सूचना - विशेष गहन पुनरीक्षण बिहार में निर्वाचन आयोग के 24 जून 2025 के आदेश के अनुसार सुचारु रूप से हो रहा है। उस आदेश के अनुसार, एक अगस्त 2025 को जारी किए जाने वाले मसौदा मतदाता सूची में उन मौजूदा मतदाताओं के नाम शामिल होंगे, जिनके गणना फॉर्म प्राप्त हो गए हैं।’’
 
सीईओ ने कहा कि मौजूदा मतदाताओं को दस्तावेजीकरण पूरा करने में सुविधा प्रदान करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इन मौजूदा मतदाताओं को पहले अपने गणना फॉर्म जमा करने के बाद भी दस्तावेज जमा करने का समय मिलेगा। सभी गतिविधियां चुनाव  आयोग के 24 जून 2025 के आदेश के अनुसार हैं।’’
 
यह स्पष्टीकरण समाचार पत्रों में प्रकाशित निर्वाचन आयोग के एक विज्ञापन के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि जिनके पास अपेक्षित दस्तावेज नहीं हैं, वे संबंधित अधिकारियों को ‘‘केवल अपने गणना फार्म जमा करा सकते हैं।’’
 
इससे यह धारणा बनी कि निर्वाचन आयोग ने इस विशाल प्रक्रिया के कई विवादास्पद हिस्सों पर अपना कदम पीछे खींच लिया है, जो विपक्षी दलों के अनुसार, नागरिकता के लिए एक तरह से परीक्षा बन गई है।
 
इंटरनेट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस कथित ‘बदलाव’ के बारे में कई पोस्ट किये। हालांकि, सीईओ ने अपने बयान में इनका कोई उल्लेख नहीं किया। मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण बिहार मे किया जा रहा है जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इस प्रक्रिया का विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया गठबंधन) विरोध कर रहा है।
 
‘इंडिया’ गठबंधन के घटकों ने भी वामपंथी मजदूर संघों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत 9  जुलाई को राज्य में इस मुद्दे को उठाने का निर्णय लिया है। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

Rahul Gandhi : Atom Bomb से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, BJP के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, पटना में दहाड़े राहुल गांधी

Bihar Election : कांग्रेस का आरोप- चुनाव आयोग को मिली 89 लाख शिकायतें, खारिज करते हुए क्या कहा

तेजस्वी यादव ने खुद को बताया CM कैंडिडेट, कैसा था राहुल का रिएक्शन?

बिहार में अभी चुनाव हुए तो बनेगी किसकी सरकार, क्या कहता है यह सर्वे?

जेपी नड्डा ने SIR पर राहुल गांधी को ऐसे घेरा, खड़ा हूं आज भी वहीं...जहां मेरा झूठ पकड़ाया