Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hornet 2.0 : Honda की सस्ती बाइक की बाजार में इंट्री, सड़कों पर दिखेगा नया जलवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hornet 2.0 : Honda की सस्ती बाइक की बाजार में इंट्री, सड़कों पर दिखेगा नया जलवा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (18:17 IST)
Honda की नई धांसू बाइक Hornet 2.0 की धांसू इंट्री हो चुकी है। इसमें नए धांसू फीचर्स दिए गए हैं। नई 2025 होंडा हॉर्नेट 2.0 की कीमत 1,56,953 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। अगर फीचर्स की बात करें तो हॉर्नेट 2.0 में OBD2B कंप्लायंट 184.40cc सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 8500 RPM पर 12.50 kW की पावर और 6000 RPM पर 15.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ALSO READ: Hero की सस्ती बाइक ने मचाया तूफान, Bajaj, TVS और Honda को कैसे छोड़ा पीछे
बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है, जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग सुनिश्चित करता है और डाउनशिफ्टिंग के दौरान रियर व्हील लॉक होने से बचाता है।
webdunia

यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। सेफ्टी के लिए हॉर्नेट 2.0 में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और डुअल चैनल ABS दिया गया है, जो कई राइडिंग कंडीशंस में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी सुनिश्चित करता है।
ALSO READ: Triumph की यह बाइक हो गई इतनी सस्ती कि यकीन करना मुश्किल
नई हॉर्नेट 2.0 चार कलर ऑप्शन- पर्ल इग्नियस ब्लैक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और मैट ऐक्सिस ग्रे मेटैलिक में मिलेगी। नई हॉर्नेट 2.0 में 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। बाइक में Honda RoadSync ऐप जरिए नेविगेशन सपोर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस नोटिफिकेशन एक्सेस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बाइक में नया USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे चलते-फिरते डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: यमुना घाट पहुंची दिल्ली की नवनियुक्त सीएम रेखा गुप्ता, करेंगी आरती