Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hero Centennial : हीरो ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, सिर्फ ये ही लोग खरीद सकेंगे

हमें फॉलो करें Hero Centennial :  हीरो ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, सिर्फ ये ही लोग खरीद सकेंगे
, सोमवार, 1 जुलाई 2024 (17:36 IST)
Karizma based Hero Centennial Collectors : दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की याद में कलेक्टर्स एडिशन मोटरसाइकिल ‘द सेंटेनियल’ लॉन्च करने का ऐलान किया। कार्बन फाइबर से बनी इस बाइक के केवल 100 यूनिट्स को ही पेश किया गया है।
 
कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि मेरे पिता और हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल ने दुनिया भर में अरबों लोगों को प्रेरित किया। उनका विजन भारतीय वाहन उद्योग और भारतीय उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सफल रहा और वे अपने पीछे सरलता, इनोवेशन, साहस और ईमानदारी की विरासत छोड़ गए। 
 
उनके लिए व्यापार लाभ तक सीमित नहीं था, बल्कि यह लोगों और समुदाय दोनों के बारे में था। उनकी 101वीं जयंती के पूरे होने के जश्‍न के बीच मुझे ‘द सेंटेनियल’ को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है। यह मोटरसाइकल उनकी विरासत के सम्मान में तैयार किया गया एक चमत्कार है। 
webdunia
‘द सेंटेनियल’ केवल एक ऐतिहासिक मोटरसाइकिल नहीं है, बल्कि स्टील और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया एक संस्मरण है। इस शानदार मशीन का डिजाइन, इंजीनियरिंग और तकनीक सभी हमें हमेशा प्रेरित करने वाले फाउंडर की अमिट छाप को दर्शाते हैं। उनके समावेशी नजरिये ने हीरो समुदाय में हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों, डीलर्स, भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं और अन्य हितधारकों समेत सभी को शामिल किया।
 
इन 100 दिनों में, हम उस व्‍यक्ति को याद करते हुए जश्न मनाएंगे, जिन्होंने इस सबकी शुरुआत की। मैं सभी को डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल को उनकी 101वीं जयंती पर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
 
कंपनी ने कहा कि द सेंटेनियल का कॉन्सेप्ट, डिजाइन और डेवलपमेंट भारत में हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्‍नोलॉजी (सीआईटी) और जर्मनी में हीरो टेक सेंटर (टीसीजी) के वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा किया गया है। यह बेहतरीन प्रॉडक्ट इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 
 
बड़ी ही सावधानी से हाथों से तैयार की गईं केवल 100 यूनिट के साथ यह प्रीमियम परफॉर्मेंस और शिल्प कौशल का प्रतीक है। डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती के उपलक्ष्य में, कंपनी इन बाइक्‍स को अपने कर्मचारियों, सहयोगियों, व्यापारिक भागीदारों और हितधारकों को नीलाम करेगी और इससे जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए किया जाएगा, जो संस्थापक के समुदाय की भलाई करने के सिद्धांत को दर्शाता है। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी ने किया राहुल गांधी के संसद में दिए बयान का बचाव, बताया किसके बारे में बोला