Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

26 साल बाद Yezdi की वापसी, फिर दिखाई देगी दमदार बाइक

Advertiesment
हमें फॉलो करें 26 साल बाद Yezdi की वापसी, फिर दिखाई देगी दमदार बाइक
, गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (15:09 IST)
पुराने जमाने की एक दमदार बाइक वापसी कर रही है। 26 साल बाद Yezdi सड़कों पर फिर दिखाई देगी। महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की कंपनी क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) ने  पिछले साल यह घोषणा की थी कि वह सड़कों पर Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकल की वापसी करने जा रही है।  देश में क्लासिक लेजेंड्स Roadking के नाम से ट्रेडमार्क हासिल कर चुकी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग बाइक Yezdi एडवेंचर को टीज किया था। 13 जनवरी को Yezdi रोडकिंग लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार। 70-80 के दशक में Yezdi के विभिन्न मॉडल की जबरदस्त धूम रही है। इसमें रोडकिंग, क्लासिक, CL II, मोनार्क जैसी बाइक्स उस समय युवाओं की धड़कन हुआ करती थीं।  
 
कैसा इंजन : नई Yezdi ADV के केंद्र में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिए जाने की संभावना है, जो 30.64bhp और 32.74Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन जावा पेराक बॉबर में भी देखने को मिलता है। हालांकि, कंपनी बाइक के एडवेंचर क्रेडेंशियल से मेल खाने के लिए इंजन और ट्रांसमिशन को ट्यून कर सकती है।
 
तीन मॉडल होंगे लांच : Yezdi के भारत में तीन मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें एक एडवेंचर मोटरसाइकिल, एक रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर शामिल होगी। Yezdi द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए टीज़र वीडियो में रेतीले समुद्र तट पर एक बाइक को एक्शन में दिखाया गया था। वीडियो से बहुत कम जानकारी सामने आई है। लेकिन बारीकी  से देखने पर पता चला कि बाइक में वायर स्पोक व्हील्स और ट्विन एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
 
कौनसे होंगे फीचर्स : अपकमिंग Yezdi ADV (या Roadking ADV) को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई एडीवी दूसरों के बीच रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ सीधा मुकाबला होगा। कई स्पाई शॉट्स (spy shots) के मुताबिक, मोटरसाइकिल में एक गोल हेडलैंप, एक लंबा विंडस्क्रीन, बीक-स्टाइल फ्रंट फेंडर, जेरी कैन होल्डर, सैडल स्टे और एक रियर लगेज रैक होगा। इसके अलावा, एग्जॉस्ट कैनिस्टर भी हिमालय बाइक से inspired लग रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उड़ने वाली आलीशान नाव, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान