Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition मचाएगा तहलका, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

हमें फॉलो करें Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre edition मचाएगा तहलका, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
, मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (18:32 IST)
Bajaj ने Pulsar 125 Carbon Fibre edition लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 89,254 (ex-showroom, Delhi) है। अगर इस एडिशन में बदलाव की बात करें तो इसमें हेडलैम्प काउल, फ्यूल टैंक, टेल सेक्शन, फ्रंट फेंडर और बेली पैन पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स मिलते हैं। बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लू और रेड में मिलेगी।
Pulsar 125 Carbon Fibre edition के इंजन में कोई बतलाव नहीं किया है। मॉडल के समान 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह 11.64 बीएचपी @ 8,500 आरपीएम और 10.80 एनएम @ 6,500 आरपीएम का उत्पादन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
 
Pulsar 125 Carbon Fibre edition फ्रंट पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस है। बाइक 6-स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलती है, जबकि ब्रेक सेटअप में 240 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 61,873 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी भी 18,400 अंक के पार