खुद की योनि के आकार की नाव बनवाई, अब हवालात में..!

Webdunia
अपनी योनि की सेल्फी बनाने वाली कलाकार मेजुमी इगाराशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी योनि की तस्वीर एक कयाक (छोटी नाव) के आकार में बनाने के लिए एक प्रिंटर डाटा का इस्तेमाल किया है और कहा जाता है कि उन पर जापान के अश्लीलता कानूनों को तोड़ने का मामला बनाया गया है। उनके साथ ही एक जापानी कलाकार को गिरफ्तार किया गया है जिसने मेजुमी की योनि की सेल्फी का इस्तेमाल किया।

मेजुमी इगाराशी की तस्वीरों को थ्री डी प्रिंटर्स के योग्य पाया गया था और इस जानकारी को उन्होंने तीस लोगों को भेजा था, जिन्होंने पेशकश की थी कि वे उनकी रचनाओं (चित्रों) पर आने वाले खर्च को चुकाने का काम करेंगे। उन्होंने एक कयाक का चित्रांकन करवाया जिसे उन्होंने 'पूसी बोट' का नाम दिया और इसे उनकी योनि का आकार दिया गया।

उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अश्लीलता कानूनों को तोड़ा है और पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इन तस्वीरों के बदले करीब 9 हजार पौंड की राशि ली। लेकिन, इगाशारी का कहना है कि वे नहीं मानतीं कि थ्री डी डाटा अश्लील था और उन्होंने इसके बदले कोई राशि नहीं ली है।

विदित हो कि इगाराशी का कल्पित नाम रोकुनदेनाशीको है, जिसका जापानी में अर्थ होता है कि 'बेकार की लड़की'। अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा है कि 'मैं अपनी योनि से कलात्मक चीजें बनाती हूं और मैं इन्हों मैनको (एमके) कहना चाहूंगी।

 

आखिर ऐसा क्यों किया इगाराशी ने... पढ़ें अगले पेज पर...


इगाराशी का कहना है कि मैंने सोचा कि अपने अंग विशेष को सजाना मात्र एक हंसी मजाक की बात है और इससे एक चित्रावली बनाई जा सकती है। लेकिन मुझे इस बात पर बहुत आश्चर्य हुआ कि इससे लोग इतने अधिक नाराज हो गए। जब वे मेरा काम देखते हैं या कहा गया शब्द 'मैनको' सुनते हैं तो नाराजी से भर जाते हैं।

जब एक टीवी स्टेशन ने मुझे अपने शो पर आने को कहा तो वे मुझे एक शब्द विशेष को भी नहीं कहने देना चाहते क्योंकि यह एक ‍वर्जित शब्द है। मुझसे पूछा गया कि मैंने क्यों इस तरह की कलाकृतियां बनाना शुरू कीं? ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने कभी दूसरों की योनि नहीं देखी थी और मैं अपनी लेकर इतनी अधिक सतर्क नहीं थी।

इसके साथ ही, मैंने सोचा कि एक योनि को कैसी दिखनी चाहिए, इसलिए मैंने सोचा कि संभव है मेरी असामान्य हो। मैनको और वजाइना जापानी समाज में वर्जित शब्द हैं। लेकिन दूसरी ओर लिंग को चि‍त्रों में स्थान दिया गया है और यह पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया है। लेकिन योनि कभी भी इतनी अधिक सुंदर नहीं रही और इसे गंदा अश्लील समझा गया क्योंकि यह ज्यादातर छिपाई गई है हालांकि यह औरत के शरीर का हिस्सा भर है। (फोटो : टेलीग्राफ से साभार)