नहीं निकला कंडोम तो पैसे वापस...

Webdunia
नई दिल्ली। सरकार एड्‍स और यौन रोगों के ‍प्रति जनता को जागरूक करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कंडोम मशीन पर लगा रही है। इसी तरह का कार्य दिल्ली मेट्रो में भी किया जा रहा है। 

विश्व के सबसे बड़े गर्भनिरोधक उत्पादक एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने स्टेशन परिसरों में पुरुष और महिला कंडोम उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से समझौता किया है। दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर लगी वेंडिंग मशीन में सिक्के या रुपए डालने होंगे इससे आपके सामने कंडोम, नैपकिन एवं अनेक तरह के स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्ट सामने आ जाएंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत कार्यरत मिनी रत्न पीएसयू केरल स्थित एचएलएल वेंडिंग मशीनों के जरिए कंडोम के अलावा सैनिटरी नैपकिन, गर्भनिरोधक गोलियां, डियोडरेंट और अन्य स्वास्थ्य प्रोडक्ट का विक्रय भी करेगा।

वेंडिंग मशीन का संचालन भारत की प्रमुख वेंडिंग कंपनी इंस्टागो कर रही है। इस मशीन में 'वेंड सेंसर' का इस्तेमाल किया गया है। अगर प्रोडक्ट नहीं आता तो पैसे वापस मिल जाएंगे। (एजेंसियां)
अगला लेख