निर्वस्त्र औरत ने की शॉपिंग, लेकिन...

Webdunia
PR
यदि आप किसी मॉल अथवा शॉपिंग सेंटर में सामान खरीदने के लिए लाइन में लगे हों और जब लाइन में लगी किसी निर्वस्त्र महिला को देखें तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी..? संभव इस मामले में हर व्यक्ति की अलग-अलग प्रतिक्रिया हो।

पोलैंड में एक सर्विस स्टेशन चेकआउट (बाहर जाने के मार्ग) पर लोगों की लाइन में एक निर्वस्त्र महिला खड़ी थी। महिला कांसे के से रंग की थी, लेकिन वह साथ में खरीददारी करने वालों और स्टाफ की प्रतिक्रिया से पूरी तरह से हक्की बक्की रह गई थी। यह उस क्षण की बात है ‍जबकि एक नग्न महिला ने अपने लंच के लिए भीड़भरी दुकान से सामान खरीदा, लेकिन किसी ने भी उस पर दोबारा नजर नहीं डाली। जब वह ड्रिंक्स और एक सैंडबिच के पैसे चुका रही थी तब भी किसी ने उसके शरीर को नजरें चुराकर देखने की जरूरत नहीं समझी।

दक्षिणी पोलैंड का क्राकोव शहर में महिला लाइन में आकर खड़ी हो गई थी और अपना सामान लेने के गैराज में चल रहे इस स्टोर में इंतजार करती रही। इस दुकान पर सामान लेने आए एक ग्राहक सेजार जावदस्की (34) ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन पर उतार लिया। इस घटना से अचंभित इस मोटर मालिक ने पहले गौर किया कि जब वह कार में पेट्रोल भराने के लिए जा रहा था तब एक पूरी तरह से नग्न महिला गैराज की ओर आ रही थी। इसके बाद वह आइस कोल्ड ड्रिंक्स की ‍कैबिनेट (आलमारी) के पास खड़ी हो गई।

 

यह थी उस नग्न महिला की प्रतिक्रिया... पढ़ें अगले पेज पर...


उसका कहना था कि मैं यह बात स्टाफ को बताने के लिए अंदर गया, लेकिन महिला को लगा जैसे मैं पागल हूं और उसने मुझे अनदेखा कर दिया। तब मैंने महसूस किया कि वह अपने पैसे चुकाने आ रही है तब मैंने अपना मोबाइल फोन हाथ में ले लिया। उसने मुझे पूरी तरह से अनदेखा कर दिया और ऐसा नहीं लगता था कि वह शराब या नशीली दवाओं के नशे में है। वह धैर्य के साथ अपना सामान पाने के लिए लाइन में खड़ी रही ताकि वह अपनी ड्रिंक और सैंडविच के पैसे चुका सके।

दिन में गर्मी थी और मैं सोच सकता हूं कि बाहर 30 डिग्री से ज्यादा तापमान रहा होगा, लेकिन जिस बात ने मुझे सर्वाधिक चकित किया वह नग्नता नहीं वरन बाकी लोगों का व्यवहार था। सभी ने इसे इस तरह समझा मानो सभी कुछ पूरी तरह से सामान्य हो। सेल्स असिस्टेंट ने इस तरह उसकी सेवा की मानो कुछ भी असामान्य नहीं हो रहा हो। पेट्रोल स्टेशन पर जितने भी लोग खड़े थे उन्होंने उसे अनदेखा कर दिया। किसी ने भी उस पर चोरी से निगाह नहीं डाली। यह वास्तव में एक सपने जैसा अनुभव था।

जब उसने अपने पैसे चुकाए तब वह दुकान से बाहर आ गई और सड़क पर इस तरह से चली गई मानो यह दुनिया की बहुत ही सामान्य सी बात हो।
Show comments