अब शहर की भी सुध ले लें...

जयदीप कर्णिक
चलो अच्छा है... घर के ब्याह सरीखा अधिवेशन का यह आयोजन निर्विघ्न संपन्न हुआ। सभी ने राहत की साँस ली कि शहर की आन पर कोई आँच नहीं आई। बल्कि देश भर से आए भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इंदौर की बेहतर छवि मन में लेकर गए हैं।

निश्चित ही इस पैमाने का कोई भी आयोजन इतने कम दिनों की तैयारी में करना कोई हँसी-खेल नहीं है। बाहर से आने वाले 50 लोगों की बैठक का प्रबंध करना हो तो महीने भर की तैयारी लग जाती है। ऐसे में इतने कम समय में 5 हजार से भी ज्यादा लोगों के इस जमावड़े को सफल बनाने में जुटे भाजपा के सभी कार्यकर्ता और साथ ही प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

ऐसा नहीं है कि आयोजन में सब कुछ अच्छा ही हुआ। जो कुछ थोड़ी बहुत परेशानियाँ रहीं भी उन्हें सभी ने, जिसमें शहर के लोग और मीडिया भी शामिल है, बड़ा मन रखकर नजरअंदाज किया। अब इस 'बड़े मन' का मान शहर में भाजपा की नुमाइंदगी करने वाले तमाम कर्णधारों को और शहर की बेहतरी के लिए जिम्मेदार प्रतिनिधियों को रखना होगा।

आप ही ने ये साबित किया है कि कैसे महीनों से रुके हुए काम अचानक तेज गति से चल पड़ते हैं, कि कैसे रातों रात शहर की धूल और गंदगी साफ हो सकती है, डिवाइडर बन सकते हैं, रैलिंग और पुलिया चमचमा सकती है, और तो और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है और दूरस्थ स्थानों पर भी पानी पहुँचाया जा सकता है।

... तो फिर दिक्कत कहाँ है? क्या हमें ऐसी मूलभूत और साधारण जरूरतों के लिए भी अधिवेशनों और सम्मेलनों या इनवेस्टर मीट का इंतजार करना होगा?

अच्छी बात है की भाजपा का इतना बड़ा अधिवेशन शहर में हुआ लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इससे लंबे समय में शहर का क्या भला होगा? इस पूरे आयोजन की एक बड़ी कमी ये भी रही कि शहर के आम आदमी को इस पूरे उपक्रम से उत्साहपूर्वक नहीं जोड़ा जा सका। ... अपने प्रतिबद्ध वोटर को 'टेकन फॉर ग्रांटेड' मानने का नतीजा भाजपा बेहतर तरीके से जानती है...।

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

रामगोपाल यादव का आरोप, उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक से दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, स्वागत में बिछाया गया था रेड कॉर्पेट

इंदौर में हटेगा BRTS, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान