आधुनिक पहनावे का रंग चढ़ा भाजपा अधिवेशन पर

Webdunia
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010 (14:31 IST)
अगर पहनावे को परिवर्तन का पैमाना माना जाए, तो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में नए नेतृत्व ने बराबर यह जताने की कोशिश की कि यह सियासी दल अब बदल रहा है।

इंदौर में 17 फरवरी से शुरू हुए भाजपा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में जहाँ लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, एम वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह जैसे पूर्व भाजपा अध्यक्ष हमेशा की तरह धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा में नजर आए, वहीं भाजपा के नए मुखिया नितिन गडकरी पैंट शर्ट और सूट बूट में दिखाई दिए।

अधिवेशन के दौरान मालवी पगड़ी पार्टी के नेताओं के सर पर सजी दिखाई दी।

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में 52 वर्षीय गडकरी पार्टी को परंपरागत मूल्यों और आधुनिक विचारों का मिलाजुला जामा पहनाने की कोशिश करते दिखाई दिए।

भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए शहर के बाहर 90 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक गाँव के कृत्रिम परिवेश वाली तंबुओं की नगरी बसाई थी।

इसके साथ ही पार्टी का जहाँ पर मुख्य सम्मेलन हो रहा था वहाँ की पृष्ठभूमि में भारत के एक ऐसे गाँव की तस्वीर पेश की गई थी जो माटी की सुगंध के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें एक महिला मोबाइल फोन पर बात करते दिखाई देती है तो एक झोपड़ी के उपर लगी डीटीएच की छतरी मनोरंजन के अत्याधुनिक साधन की झलक दिखाती है।

भाजपा के अधिवेशन के दौरान आयोजन स्थल के साथ साथ पूरा इंदौर भगवा झंडों, बैनरों और पोस्टरों से पटा हुआ दिखाई दिया। जगह जगह लगाए गए भाजपा के पोस्टरों में अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी जैसे पार्टी के दिग्गज नजर आए तो नई पीढ़ी की नुमाइंदगी करने वाले वरुण गाँधी भाजपा के नए‘पोस्टर बॉय’बन कर उभरे।

अधिवेशन स्थल पर हेमामालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे फिल्मी सितारों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑटोग्राफ लेने के लिए भी उमड़ते दिखाई दिए। सियासत के इन सितारों ने कार्यकर्ताओं के साथ फोटो भी खिंचवाए।

अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ग्रामीण पृष्ठभूमि की झलक दिखाने वाले तंबुओं की इस नगरी में देश के विभिन्न हिस्सों से भाजपा के करीब पाँच हजार प्रतिनिधि और कार्यकर्ता आए हैं। प्रशासन ने यहाँ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

रामगोपाल यादव का आरोप, उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड

जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक से दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, स्वागत में बिछाया गया था रेड कॉर्पेट

इंदौर में हटेगा BRTS, मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान