गंगा शुद्धिकरण के लिए भाजपा की समिति

Webdunia
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2010 (16:26 IST)
भाजपा ने शुक्रवार को गंगा नदी के शुद्धिकरण के लिए खुद के स्तर पर पहल करते हुए पार्टी की एक समिति का गठन किया और भाजपा द्वारा शासित सभी राज्यों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया।

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यहाँ राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में इस समिति के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गंगा नदी धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं का प्रतीक ही नहीं बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था से करीब से जुड़ी है और इसका संरक्षण देश के विकास तथा समृद्धि के लिए आवश्यक है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से कांग्रेस शासन के तमाम वर्षों में गंगा की अनदेखी के कारण वह एक पवित्र नदी के बजाय भारत के अधिकतर भागों में गंदे नाले में बदल चुकी है।

गडकरी ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा शासित जिन भी राज्यों से गंगा होकर बहती है, वे राज्य उसकी सफाई और शुद्धिकरण की दिशा में प्राथमिकता के तौर पर कार्य शुरू करेंगे तथा आगामी दिनों में जिन भी ऐसे राज्यों में भाजपा शासन में आएगी जहाँ गंगा बहती है,वहाँ की सरकारें भी गंगा के शुद्धिकरण का काम करेंगी।

राजनाथ सिंह ने कहा कि गंगा से देश की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक खुशहाली जुड़ी है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1984-85 के बाद से केन्द्र सरकार गंगा शुद्धिकरण कार्ययोजना के नाम पर तीन हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है लेकिन गंगा नदी साफ होने की बजाय और मैली हो गई है।

इस समिति के अन्य सदस्यों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और विनय कटियार आदि हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

केंद्र सरकार से मिली पीएम मित्र पार्क की सौगात, बोले CM विकास और कपड़ा उद्योग में नए युग का शुभारंभ

SpiceJet विमान की खिड़की का फ्रेम हवा में उखड़ा, सुरक्षा को लेकर एयरलाइन कंपनी ने दिया यह बयान

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

FSSAI प्रतिबंध के बावजूद कैल्शियम कार्बाइड से पके फलों की बिक्री जारी, जानिए आपकी सेहत से कैसे हो रहा खिलवाड़

सरकार ने दी कैब कंपनियों को व्यस्त समय में आधार मूल्य का दोगुना किराया वसूलने की अनुमति