गडकरी ने दिखाए कड़े तेवर

Webdunia
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010 (17:18 IST)
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में कड़े तेवर दिखाते हुए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी में आंतरिक घमासान के लिए सीधे तौर पर पार्टी के शीर्ष नेताओं को जिम्मेदार ठहरा दिया। गडकरी ने शीर्ष नेताओं को खरी-खरी सुनाते हुए यहाँ तक कह दिया कि पिछले कुछ अर्से में पार्टी की जो छवि प्रभावित हुई है उसके लिए पार्टी के बड़े नेताओं का आचरण भी कम जिम्मेदार नहीं है। बकौल गडकरी पार्टी का सम्मान पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं की वजह से खराब नहीं होता बल्कि उन लोगों से हो रहा है जिन्हें पार्टी ने बहुत कुछ दिया है।

गडकरी भाजपा की कार्यकारिणी में जब यह अध्यक्षीय भाषण दे रहे थे तो मंच पर एक तरफ पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह बैठे थे और दूसरी तरफ राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली मंच पर मौजूद थे।

माना जा रहा है कि गडकरी ने राजनाथ के कार्यकाल में शीर्ष नेताओं के बीच मचे हुए घमासान पर चोट की है।

सूत्र बताते हैं कि कार्यकारिणी की बैठक में राजनाथ ने किसी का नाम लिए बिना जिस अंदाज में अपना दर्द व्यक्त किया और किसी गलती या मतभेद के लिए पार्टी नेताओं से क्षमा माँगी, उसे भी गडकरी की भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनाथ ने कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठे व्यक्ति को विक्रमादित्य की तरह होना चाहिए और सबके साथ एक सा निष्पक्ष आचरण करना चाहिए।

असल में एक ओर कार्यकारिणी की बैठक में गडकरी जहाँ कड़े तेवर दिखा रहे थे, वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा में अभी तक नेता विपक्ष के पद पर काबिज वसुंधरा राजे के इस्तीफे को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार गडकरी के कड़े तेवरों के बाद इस अधिवेशन के दौरान ही नेता विपक्ष के पद से वसुंधरा के इस्तीफे पर फैसला होना तय है। गडकरी के संदेश से यह भी साफ हो गया है कि भाजपा में टिकटों का बँटवारा भी यह तेरा है यह मेरा है के आधार पर नहीं होगा। गडकरी के भाषण का एक और संकेत है कि पार्टी महँगाई व दूसरे मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष करेगी।

इस बीच चेहरों के बजाए विचारधारा और काम पर पार्टी को चलाने का संदेश दे रहे गडकरी की भाजपा में महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक नेताओं का भी रुतबा बढ़ने जा रहा है। पार्टी संविधान में संशोधन कर कार्यकारिणी का आकार बढ़ाने पर विचार मंथन पूरा हो चुका है। अब संगठन में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिलेगा। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

ब्राजील में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे

राजस्थान से बंगाल तक 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है हिमाचल का हाल?

मस्क ने बनाई नई अमेरिका पार्टी, कहा लोगों को खोई हुई आजादी वापस दिलाएगी

LIVE: BRICS समिट में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी

Bihar : मतदाता पुनरीक्षण पर भड़कीं राबड़ी देवी, बोलीं- निर्वाचन अधिकारियों को दस्तावेज न दिखाएं