बॉलीवुड 2014 : टॉप 10 फिल्म्स (कलेक्शन के आधार पर)

Webdunia
सोमवार, 29 दिसंबर 2014 (15:50 IST)
बॉलीवुड की कलेक्शन के आधार पर (भारत में) टॉप 10 फिल्मों की सूची पेश है। जरूरी नहीं है कि ये फिल्में सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं। ये सूची सर्वाधिक कलेक्शन के आधार पर तैयार की गई है। इनमें जय हो जैसी फ्लॉप फिल्म भी शामिल है, जो कलेक्शन के आधार पर स्थान बनाने में सफल तो हो गई, लेकिन लागत के कारण फ्लॉप रही। 
 
नंबर 10 : हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया
निर्देशक : शशांक खेतान
कलाकार : आलिया भट्ट, वरुण धवन
डीडीएलजे को ध्यान में रखकर बनाई गई हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ने 76.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चौंका दिया। युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई इस फिल्म की कामयाबी में मधुर और हिट गानों का अहम योगदान था। यह टॉप 10 फिल्म्स की लिस्ट की एकमात्र ऐसी फिल्म है जो सौ करोड़ के आंकड़े को छू नहीं पाई।

नंबर 9 : 2 स्टेट्स 
निर्देशक : अभिषेक वर्मन
कलाकार : आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर
'एक दूजे के लिए' से मिलती-जुलती फिल्म '2 स्टेट्स' को युवाओं ने पसंद किया। चेतन भगत की पुस्तक पर आधारित होना भी इस फिल्म की कामयाबी का एक कारण है। आलिया भट्ट की दो फिल्मों का टॉप 10 फिल्म की लिस्ट में शामिल होना इस बात का सबूत है कि वे लोकप्रिय हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस फिल्म ने 104 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

नंबर 8 : एक विलेन 
निर्देशक : मोहित सूरी
कलाकार : श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख
युवा कलाकार, मधुर संगीत और क्राइम थ्रिलर के फॉर्मूले ने अपना कमाल दिखाया और एक विलेन सफल रही। फिल्म ने 105.50 करोड़ रुपये एकत्रित किए। एक बार फिर युवा कलाकारों का दबदबा साबित हुआ। 

नंबर 7 : जय हो
निर्देशक : सोहेल खान
कलाकार : डेजी शाह, सलमान खान
111 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो और हीरो सलमान खान हो तो यह आंकड़ा छोटा लगता है। तीन लोगों की भलाई करने का संदेश यह फिल्म देती है और खान परिवार ने यह संदेश बेहद गंभीरता से लेते हुए उन कलाकारों को उपकृत करते हुए 'जय हो' में काम दे दिया जो खाली बैठे थे। दर्शकों द्वारा फिल्म को नकारने से यह संदेश गया कि सुपरस्टार भी उन्हें हल्के से ना ले। यह इस सूची में शामिल एकमात्र असफल फिल्म है। 

नंबर 6 : हॉलिडे
निर्देशक : एआर मुरुगदास
कलाकार : सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार 
 
उम्मीद के अनुरूप फिल्म को कामयाबी नहीं मिली। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 112.65 करोड़ रुपये कलेक्शन कर किसी तरह अपनी नाक बचाई। 

नंबर 5 : सिंघम रिटर्न्स 
निर्देशक : रोहित शेट्टी
कलाकार : करीना कपूर खान, अजय देवगन
 
सिंघम रिटर्न्स की दहाड़ सिंघम से भी ज्यादा गूंजी। 141 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर यह फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। रोहित शेट्टी ने फिर अपना दम दिखाया। 

नंबर 4 : बैंग बैंग
निर्देशक : सिद्धार्थ आनंद
कलाकार : कैटरीना कैफ, रितिक रोशन
बैंग बैंग ने 181 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि उम्मीद ढाई सौ करोड़ की थी। नाइट एंड डे के रिमेक को शहरी युवाओं ने ही पसंद किया। 

नंबर 3 : हैप्पी न्यू ईयर 
निर्देशक : फराह खान
कलाकार : दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान
203.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर यह फिल्म तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही। दिवाली की छुट्टियों का फिल्म को फायदा मिला। फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली, बावजूद इसके यह दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई।

नंबर 2 : किक
निर्देशक : साजिद नाडियाडवाला
कलाकार : जैकलीन फर्नांडिस, सलमान खान
सलमान खान का स्टार पॉवर ने अपना असर दिखाया और साधारण फिल्म को सफल बनाया। ईद फिर सलमान के लिए खास साबित हुई। फिल्म ने 233 करोड़ रुपये कलेक्ट किए।

नंबर 1 : पीके
निर्देशक : राजकुमार हिरानी
कलाकार : अनुष्का शर्मा, आमिर खान
दूसरे कलाकार भले ही अपने आपको नंबर वन कहे, लेकिन वर्ष के अंत में आमिर आते हैं और बाजी मार लेते हैं। यह आलेख लिखने तक मात्र दस दिन में 236.50 करोड़ रुपये कलेक्ट कर यह फिल्म वर्ष 2014 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। पूरी उम्मीद है कि 300 करोड़ क्लब का खाता आमिर की यही फिल्म खोलेगी।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

2024 के 5 सबसे बड़े न्यूज़मेकर्स: हीरामंडी से लेकर पुष्पा 2 तक

क्रिप्टोकरेंसी मामले में ईडी द्वारा 98 करोड़ रुपये की जब्ती के बारे जानें क्या कहा राज कुन्द्रा ने

हीरो ही नहीं विलेन का रोल निभाकर भी जॉन अब्राहम ने लूटी वाहवाही

श्रद्धा कपूर का बॉस लेडी अवतार, तस्वीरें शेयर करके फैंस से पूछा यह सवाल

संगीत जगत से दुखद खबर आई सामने, शास्त्रीय गायक पंडित संजय राम मराठे का निधन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव