वेबदुनिया बॉलीवुड सर्वेक्षण 2014 : सेक्सी हीरोइन नंबर 10 से नंबर 1

Webdunia
सोमवार, 19 जनवरी 2015 (18:03 IST)
वेबदुनिया बॉलीवुड सर्वेक्षण 2014 का परिणाम आ चुका है। इसमें एक प्रश्न वर्ष 2014 की सबसे सेक्सी अभिनेत्री के बारे में पूछा गया था। दस विकल्प दिए गए थे और लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार दस सबसे सेक्सी अभिनेत्रियां चुनीं। इनमें सनी लियोन, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट जैसी हीरोइनों के बीच मुकाबला था। आइए जानते हैं कि किस अभिनेत्री को लोगों ने माना सबसे सेक्सी। 
 
नंबर 10 : लिसा हेडन
 
क्वीन और द शौकीन्स जैसी फिल्मों में नजर आईं लिसा हेडन को दसवां नंबर मिला है। उन्हें मात्र 1.04 प्रतिशत वोट मिले।

नंबर 9 : नरगिस फाखरी
 
चर्चाओं में रहने वाली नरगिस फाखरी 1.86 प्रतिशत वोट पाकर नौवें स्थान पर रहीं।

नंबर 8 : करीना कपूर
 
उम्र बढ़ने और शादी के बाद करीना कपूर की लोकप्रियता घट रही हैं। अब लोगों की नजर में वे सेक्सी नहीं रह गईं। उन्हें 1.92 प्रतिशत वोट मिले और वे आठवें नंबर पर रहीं। 

नंबर 7 : सोनाक्षी सिन्हा
वजन हमेशा से सोनाक्षी के लिए समस्या रहा है। कुछ फिल्मों में उनका वजन बहुत बढ़ा नजर आया। उन्हें 4.50 प्रतिशत वोट मिले और छरहरी काया वाली नायिकाओं के बीच उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया।

नंबर 6 : आलिया भट्ट
7.73 प्रतिशत वोट पाकर आलिया ने चौंकाया है। वे तेजी से आगे बढ़ रही हैं और सेक्सी हीरोइनों की लिस्ट में उन्हें छठा नंबर मिला है। 

नंबर 5 : प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका के लिए राहत की बात यह है कि वे टॉप फाइव में हैं। उन्हें 9.48 प्रतिशत वोट मिले।

नंबर 4 : कैटरीना कैफ
कैटरीना और प्रियंका के बीच कड़ा मुकाबला था। मामूली अंतर से प्रियंका को कैटरीना ने पछाड़ा। उन्हें 9.54 प्रतिशत वोट मिले और वे चौथे स्थान पर काबिज हुईं।

नंबर 3 : जैकलीन फर्नांडिस 
 
जैकलीन फर्नांडिस ने तीसरा स्थान हासिल कर सभी को चौंका दिया। किक से उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ी है। वे कैटरीना, प्रियंका, सोनाक्षी और आलिया जैसी नायिकाओं को पछाड़ने में कामयाब रहीं। उन्हें 11.07 प्रतिशत वोट मिले। 

नंबर 2 : दीपिका पादुकोण
सेक्सी लेग्स के लिए मशहूर दीपिका पादुकोण ने दूसरा स्थान हासिल कर बता दिया कि वे युवाओं में कितनी लोकप्रिय हैं। उन्हें 18.48 प्रतिशत वोट मिले। यानी कैटरीना और प्रियंका से दोगुने।

नंबर 1 : सनी लियोन
 
सनी लियोन के सिवाय नंबर वन सेक्सी अभिनेत्री और कौन हो सकती है। सभी को उन्होंने भारी अंतर से पछाड़ दिया। उन्हें 34.38 प्रतिशत वोट मिले और लोगों ने माना उन्हें सेक्सी नंबर वन। 

गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरें वायरल

फेफड़ों में भर जाता था पानी, अरुण ईरानी ने बताया अंतिम दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल

इस वजह से शाहरुख खान से खफा हो गए थे मनोज कुमार, ठोंक दिया था 100 करोड़ की मानहानि का केस

पंजाबी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन, 60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सेक्स को लेकर नीना गुप्ता का बेबाक बयान, बोलीं- भारत की 95 प्रतिशत महिलाओं को नहीं पता...

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष