अंदाज नया आगाज नया

डॉ. मनोहर भंडारी
भारत में जहाँ हर क्षेत्र में युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और जिस तरह से वे हरेक क्षेत्र में अपनी पैठ बना रहे हैं, उससे उम्मीद की नई किरण नजर आने लगी है। अगर हम तकनीकी दुनिया से इतर मनोरंजन की दुनिया की बात करें तो यह पौध यहाँ भी अपने जौहर दिखा रही है।

पिछले पाँच सालों में बॉलीवुड का स्वरूप जिस तरह से बदला है, उसमें नई पीढ़ी का हाथ कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। पहले जहाँ मँजे हुए निर्देशक समानान्तर फिल्मों के जरिए दर्शकों को कुछ अलग और उद्देश्यपूर्ण देने की कोशिश करते थे, जिसका कि एक खास वर्ग होता था। वहीं अब उसमें थोड़ा परिवर्तन आया है और आम दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ ऐसी फिल्में दी जा रही हैं, जिसमें फूहड़ता नहीं, सार्थकता का पुट है। इस दिशा में कदम बढ़ाया है, हमारी नई पीढ़ी ने। डेविड धवन जैसी कॉमेडी देखने वाले दर्शकों को भी एक ही तरह का मसाला देखते-देखते ऊब होने लगी थी, लेकिन अब ऐसा दौर आया है, जहाँ जबरन ठूँसी हुई कॉमेडी की जगह दर्शकों को हास्य का एक स्तरीय मनोरंजन चाहिए और यह पूर्ति हो भी रही है।

अब निर्देशक रंगीनियत के चश्मे से चीजों को दिखाने का प्रयास नहीं करते, जिसमें केवल न्यू यॉर्क और स्वीट्जरलैंड की रूमानियत हो, बल्कि सिग्नल पर रहने वाले उन हजारों भिखमंगों की भी कहानी उसी तत्परता और जिम्मेदारी के साथ दिखाते हैं, बेखौफ कि उसका हश्र क्या होगा। प्यार की कसमें खा-खाकर अपनी जान तक देने वाले आशिकों की फिल्में तो काफी बनीं, लेकिन प्यार केवल इन चंद वादों और कसमों से इतर कुछ और भी है। आज के निर्देशक उन हसीन वादों और सपनों से भी आगे जमीनी हकीकत से भी रू-ब-रू कराते हैं, जहाँ जिंदगी इतनी आसान नहीं होती और दर्शक उसका स्वागत भी कर रहे हैं। चाहे बात राहुल ढोलकिया की 'परजानिया' की हो या फिर अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' की, संवेदनाओं के स्तर पर ये फिल्में जो प्रभाव छोड़ती हैं, वैसा बड़े-बड़े निर्देशक भी नहीं कर पाए। इनके प्रयासों को नकार पाना क्या संभव है? पहले फिल्मों में जहाँ आलीशान कोठे हुआ करते थे, वहीं वे कोठे तंग गलियों में बदल गए, जहाँ जिंदगी नर्क से भी बदतर है। उस मायाजाल से तंग गलियों का सफर आज के फिल्मकार बखूबी कर रहे हैं। उनमें सच दिखाने का माद्दा है, जो समाज के लिए एक शुभ संकेत ही कहा जा सकता है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

वैलेंटाइन डे पर रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के लिए लिखा खास पोस्ट

जब अनुभव सिन्हा ने शम्मी कपूर से की नकारात्मक भूमिका निभाने की पेशकश, निर्देशक ने बताया किस्सा

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने पहली बार प्लेन में भरी उड़ान, वीडियो वायरल

गली बॉय के ये 6 क्लासिक डायलॉग आज भी करते हैं दर्शकों को इंस्पायर

वैलेंटाइन डे पर सोफी चौधरी ने ऑफ शोल्डर गाउन में शेयर की हॉट तस्वीरें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष