अक्षय कुमार का दम

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Webdunia
PR
किसी भी हीरो की स्टार वैल्यू इस बात पर निर्भर करती है कि पहले तीन-चार दिन वह अपने दम पर भीड़ खींचे। अक्षय कुमार नि:संदेह ऐसे स्टार हैं, जो अपने दम पर दर्शकों को सिनेमाघर में जुटा लेते हैं।

अक्षय की बहुचर्चित फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ 3 जुलाई को भारत के साथ यूके, युएस, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, दक्षिण ‍अफ्रीका, फीजी आयलैंड, मिडिल ईस्ट, मलेशिया और कई देशों में प्रदर्शित हुई। पाकिस्तान में यह फिल्म 15 प्रिंट्स के साथ रिलीज हुई।

कमबख्त इश्क ने पहले दिन ही 19 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया। 12 करोड़ का भारत में और 7 करोड़ रुपए का विदेश में। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कलैक्शन शानदार रहे, लेकिन सोमवार से कलैक्शन में भारी गिरावट देखी गई।

अक्षय ने अपना जादू तो दिखा दिया, लेकिन अब फिल्म का चलना या न चलना गुणवत्ता पर निर्भर करता है। इस फिल्म को यदि सफल होना है तो कुछ दिनों तक जबरदस्त व्यवसाय करना होगा क्योंकि यह महँगे दामों में बेची गई है।

मामला कुछ-कुछ ‘सिंह इज़ किंग’ जैसा है, जिसने खूब व्यवसाय किया, लेकिन महँगे दाम होने के कारण फिल्म को कई जगह घाटा हुआ है। दर्शकों की प्रतिक्रिया इस फिल्म के बारे में मिश्रित है। ‘सिंह इज़ किंग’ जैसा इसको पसंद नहीं किया जा रहा है।

‘ममी का इलाका’ (डब) और ‘आइस एज 3 : हो जाए डायनासोर से पंगा’ (डब) भी 3 जुलाई को रिलीज़ हुई, लेकिन ‘कमबख्त इश्क’ के सामने इनकी बिलकुल भी चर्चा नहीं हुई।

‘न्यूयॉर्क’ ने पहले सप्ताह अच्छा व्यवसाय किया। खासतौर से बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में। यह माना जा रहा है कि 20 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म अपनी लागत से दोगुना व्यवसाय कर लेगी। भारत के 300 सिनेमाघरों में इस फिल्म ने लगभग साढ़े 17 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया। सफल फिल्मों की श्रेणी में अब इस फिल्म को गिना जा सकता है।

26 जून को प्रदर्शित हुई ‘रनवे’ सुपरफ्लॉप सिद्ध हुई। आश्चर्यजनक रूप से हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘टर्मिनेटर सॉल्वेशन’ औसत व्यवसाय ही कर पाई। ‘पेइंग गेस्ट’ और ‘एक्स मैन’ जैसी फिल्में दूसरे सप्ताह में दौड़ से बाहर हो गईं। इन्हें दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया।

PR
सप्ताह की टॉप पाँच फिल्में (26 जून से 2 जुलाई)
1) न्यूयॉर्क (पहला सप्ताह)
2) टर्मिनेटर सॉल्वेशन (डब) (पहला सप्ताह)
3) पेइंग गेस्ट (दूसरा सप्ताह)
4) एक्समैन (डब) (दूसरा सप्ताह)
5) रनवे (पहला सप्ताह)

Show comments

तलाक के बाद एक और हसीना संग जुड़ा हार्दिक पांड्या का नाम, जानिए कौन हैं जैस्मीन वालिया?

कभी विधु विनोद चोपड़ा के सहायक के रूप में काम करते थे संजय लीला भंसाली

मिलिए सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के पीछे की सुपरवुमेन से, इनके बिना मुमकिन नहीं थी ये फिल्म!

क्राइम फ्री धड़कपुर से चोरी हुई बाइक, प्राइम वीडियो की सीरीज दुपहिया का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

करणवीर मेहरा को अब तक नहीं मिली बिग बॉस 18 की प्राइज मनी, बोले- छोड़ने का कोई इरादा नहीं...

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष