देर आए दुरूस्त आए : इरफान खान

Webdunia
WD


अपने दमदार अभिनय से अपना लोहा मनवा चुके इरफान खान की इन दिनों चारों तरफ तारीफ हो रही है। इरफान को यूं भी एक सशक्त अभिनेता माना जाता है। समय के साथ उनका अभिनय निखरता चला गया है।

पानसिंह तोमर की रिलीज होने के पहले खुद इरफान ने भी यह नहीं सोचा होगा कि वे अपने दम पर एक सफल फिल्म इतनी उम्र में देंगे।

उनकी पान‍‍सिंह तोमर सभी जगह सफलता के परचम लहरा रही है और इसके जरिये उन्होंने अपने लंबे करियर में पहली बार अपने नाम एक सोलो सक्सेस हासिल कर ली है। इरफान ने अब तक कैरेक्टर, विलेन, सहायक अभिनेता, पैरेलल हीरो के रोल प्ले किए हैं।

अधिकांश को यह पता भी नहीं होगा कि इरफान ने 1988 में सलाम बॉम्बे से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। लोगों की नजरों में वे तब आए जब उन्होंने 2001 में फिल्म कसूर में एक वकील का किरदार निभाया था और तब से वर्षों के गुजरने के साथ-साथ उनकी फिल्मों की संख्या भी बढ़ती गई।

उन्हें कभी भी एक सिंगल हीरो के रूप में नहीं लिया गया जो अपने दम पर ऑडियंस को खींच सके और पानसिंह तोमर की सफलता के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि भी पा ली। ऐसा नहीं है कि उन्हें सिंगल रोल प्ले करने का अवसर नहीं मिला।

मकबूल, रोग, साढ़े सात फेरे, डेडलाइन, अपना आसमां, तुलसी, बिल्लू और हिस्स ऐसी ही फिल्में हैं जिनमें उन्होंने लीड रोल प्ले किए हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाई और उनमें से कुछ ने उन्हें आलोचकों की प्रशंसा भी दिलाई।

वे बॉलीवुड के सबसे उम्रदराज अभिनेता हैं जिसकी पहली सोलो हिट इस उम्र में हुई है। यह जानकर इरफान बड़े ही मजाकिया लहजे में कहते हैं कि खैर देर आए दुरूस्त आए शायद मैं लाइफ में रिवर्स गेयर में चल रहा हूं।

अपनी बात में थोड़ी गंभीरता लाते हुए इरफान कहते हैं कि मेरी सफलता से ज्यादा मैं इस बात से खुश हूं कि इस तरह की फिल्म देखी और पसंद की जा रही है। इससे यह साफ है कि जिस दौड़ को पानसिंह ने दौड़ा था, दुनिया उसमें शामिल हो चुकी है।

उनके परिवार के लिए मेरा दिल भर आया है, उनकी कहानी सुनी ही जानी थी और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से सरकार इस तथ्य को समझ सके कि खिलाड़ी देश की धरोहर होते हैं और उन्हें उनके हाल पर यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता।

अभिताभ बच्चन, शबाना आजमी और अन्य सेलिब्रिटीज से मिली प्रशंसाएं क्या उनके दिल के करीब हैं यह पूछे जाने पर इरफान कहते हैं कि जी हां अमिताभ साहब ने एक खूबसूरत-सा बुके जो प्रशंसाओं से भरा हुआ था, भेजा था। इस फिल्म के लिए ऐसा समर्थन मिलना बहुत मायने रखता है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

किचन में 4 एसी, 2 फ्रीज, लेकिन अपने कुक की सैलरी सुन उड़े सलमान के जीजा आयुष शर्मा के होश

क्या फेम मिलने के बाद शुभांगी अत्रे ने पति को छोड़ा? पीयूष पूरे के निधन बाद एक्ट्रेस ने बताई अलग होने की वजह

73 साल की जीनत अमान ने बताई अचानक सोशल मीडिया से दूरी की वजह, अस्पताल से शेयर की तस्वीरें

आशिकी 2 को रिलीज हुए 12 साल पूरे, आदित्य रॉय कपूर नहीं यह एक्टर था पहली पसंद

अक्षय कुमार का स्टारडम खतरे में? ‘केसरी’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर क्यों ढेर हो रहीं हैं उनकी फिल्में?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा