मार्च में प्रदर्शित होने वाली फिल्में

समय ताम्रकर
मार्च का महीना फिल्म वालों के लिए व्यवसाय के नजरिए से खास नहीं रहता है। स्कूल-कॉलेज में परीक्षाएँ शुरू हो जाती हैं और विद्यार्थी पढ़ाई में जुट जाते हैं। फिल्म देखने वालों में युवा वर्ग की संख्या ही सबसे ज्यादा रहती है। छोटे बच्चे भी पढ़ाई में व्यस्त हो जाते हैं इसलिए उनके माता-पिता भी सिनेमाघर से दूरी बना लेते हैं।

बड़े निर्माता इन कारणों को ध्यान में रखकर अपनी फिल्मों का प्रदर्शन मार्च में नहीं करते। छोटे निर्माताओं को अपनी फिल्म प्रदर्शित करने का अवसर मिल जाता है। सिनेमाघर वालों के लिए यह मुश्किल समय रहता है। पहले वे पुरानी हिट फिल्मों को अपने सिनेमाघर में लगाते थे, लेकिन अब ‘रिपीट रन’ का चलन लगभग बंद हो गया है इसलिए कमजोर फिल्मों के सहारे ही उन्हें खर्चा निकालना पड़ता है।

PR
6 मार्च को 13 बी, कर्मा और होली, ढूँढते रह जाओगे, लव किल्स, मल्लिका- द फायर (डब), खाकी (डब) और लोफर (डब) जैसी सिताराविहीन फिल्में प्रदर्शित होंगी। 13 बी में टीवी के जरिये दर्शकों को डराया जाएगा। आर. माधवन और नीतू चन्द्रा के साथ टीवी के जरिये दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। दो वर्ष से बनकर तैयार ‘कर्मा और होली’ अब‍ सिनेमाघरों का मुँह देखने जा रही है। रणदीप हुड़ा और सुष्मिता सेन की जोड़ी इसमें होली मनाते हुए दिखाई देगी। सोनू सूद, सोहा अली और कुणाल खेमू ‘ढूँढते रह जाओगे’ के जरिये दर्शकों को हँसाएँगे। बॉलीवुड की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर सराहे जा रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि दर्शकों को ढूँढने की जरूरत इस फिल्म को नहीं पड़ेगी।

PR
13 मार्च वाले शुक्रवार को ‘जय वीरू - द फ्रेंड्स फॉरएवर’ प्रदर्शित होगी। फिल्मों से लगभग गायब हो चुके फरदीन खान बहुत दिनों बाद इसमें दिखाई देंगे। होली के अवसर पर अनुराग कश्यप ‘गुलाल’ लेकर हाजिर हो रहे हैं। ‘देव डी’ के बाद अनुराग की थोड़ी पहचान बन गई है। अनुराग ने इसकी कहानी 2001 में लिखी थी, जो राजनीति के इर्दगिर्द है। आफताब ‘आलू चाट’ लेकर दर्शकों का इंतजार करेंगे। ‘वो 6 रातें’ और ‘की क्लब - द रियलिटी’ जैसी फिल्में भी इस शुक्रवार प्रदर्शित हो सकती हैं।

PR
20 मार्च को ‘बारह आना’ प्रदर्शित हो रही है, जिसके पोस्टर पर आमिर खान द्वारा इस फिल्म की गई प्रशंसा को छापा गया है। आमिर के मुताबिक इस फिल्म को देखते समय उन्हें बड़ा मजा आया। आमिर ने तारीफ की है तो फिल्म से उम्मीद की जा सकती है। राजा मेनन ने इसे निर्देशित किया है और नसीरुद्दीन शाह और विजय राज ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। ‘किसान’ के साथ विनय पाठक अभिनीत ‘स्ट्रेट- एक टेढ़ी-मेढ़ी लव स्टोरी’ भी इसी दिन प्रदर्शित हो रही हैं।

PR
27 मार्च को मीडियम बजट की फिल्में सिनेमाघर में दिखाई देंगी। थ्रिलर ‘आ देखें जरा’ में नील नितिन मुकेश और बिपाशा बसु की जोड़ी है। कुछ दिनों पहले प्रदर्शित फिल्म ‘राज’ में इमरान हाशमी को भविष्य दिखाई देता था, इस फिल्म में भी नील को भविष्य दिखाई देता है और अगले महीने प्रदर्शित होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म ‘एट बाय टेन’ में भी इसी तरह की कहानी है। ‘आ देखें जरा’ से बॉलीवुड वालों को उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छी शुरुआत ले सकती है। इसके साथ प्रदर्शित होगी ‘एक - द पॉवर ऑफ वन’। बॉबी देओल, नाना पाटेकर और श्रिया सरन अभिनीत यह फिल्म लगभग दो वर्ष से तैयार है। इसके साथ चुनौती - द रेस ऑफ लव (डब) और सिकंदर जैसी फिल्में भी प्रदर्शित होंगी।
Show comments

इब्राहिम अली खान ने बताया ट्रोलिंग, नेपोटिज़्म और पलक तिवारी से रिश्ते का सच

चिलचिलाती गर्मी में स्विमसूट पहन समंदर में उतरीं नेहा शर्मा, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका

जब फिल्मों में दिखा भारत का जज़्बा, ग्राउंड जीरो की रिलीज से पहले डालिए वॉर फिल्मों पर एक नजर

जूनियर एनटीआर और सई मांजरेकर की जोड़ी ने लूटी महफिल, फैंस कर रहे हैं रोमांटिक-एक्शन फिल्म का इंतजार

जाट के आइटम नंबर सॉरी बोल के लिए उर्वशी रौटेला ने चार्ज की इतनी रकम

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष