मिथुन चक्रवर्ती : पहली फिल्म में ही राष्ट्रीय पुरस्कार

जन्मदिन 16 जून के अवसर पर विशेष

Webdunia
PR
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के लिए कलाकारो को जहां कई वर्षों का समय लग जाता है वहीं मिथुन चक्रवर्ती उन चंद अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए यह पुरस्कार हासिल हुआ था।

वर्ष 1976 मे प्रदर्शित फिल्म ‘मृगया’ बतौर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के सिने करियर की पहली फिल्म थी। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे संथाली युवक ‘मृगया’ की भूमिका निभाई जो अंग्रेजी हुकूमत द्वारा अपनी पत्नी के यौन शोषण के विरूद्ध आवाज उठाता है। फिल्म में उन्हें दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

16 जून 1947 को कोलकाता शहर में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती, मूल नाम गौरांग चक्रवर्ती, ने स्नातक की शिक्षा कोलकाता के मशहूर स्कॉटिश चर्च से पूरी करने के बाद अभिनेता बनने के लिए पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया। मृगया के बाद मिथुन ने दो अंजाने, फूल खिले है गुलशन गुलशन जैसी कुछ फिल्मों में छोटी-सी भूमिका निभाई, लेकिन बात नहीं बनी।

वर्ष 1979 में रिलीज रविकांत नगाइच की फिल्म ‘सुरक्षा’ मिथुन के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। मिथुन चक्रवर्ती की किस्मत का सितारा वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से चमका। डिस्को डांसर की सफलता के बाद मिथुन चक्रवर्ती की छवि एक डांसिग स्टार के रूप में बन गई।

अस्सी के दशक में मिथुन चक्रवर्ती उन निर्माताओं की पहली पसंद बन गए जो कम बजट की पारिवारिक फिल्म बनाते थे। इस दौर में वे फिल्म निर्माताओं के लिए ‘गरीबों का अमिताभ’ बन कर उभरे और कई सफल फिल्मों में काम कर दर्शकों का मनोरंजन करने मे सफल रहे।

नब्बे के दशक के आखिरी वर्षों में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ हद तक किनारा कर लिया और ऊटी चले गए, जहां वे होटल व्यवसाय करने लगे। हालांकि इस दौर में भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता नहीं तोड़ा और फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों का मन मोहते रहे।

वर्ष 2005 में रिलीज फिल्म ‘ऐलान’ में ग्रे शेड्स निभाकर उन्होंने अपने सिने करियर की दूसरी पारी शुरू की। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने सिने करियर में सभी नामचीन अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, लेकिन रूपहले पर्दे पर उनकी जोड़ी रंजीता के साथ खासी पसंद की गई। इसके अलावा मिथुन की जोड़ी श्रीदेवी, पदमिनी कोल्हापुरी और जीनत अमान के साथ भी पसंद की गई।

मिथुन चक्रवर्ती अपने सिने करियर में अब तक दो बार फिल्म फेअर पुरस्कार और तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार के सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। अब मिथुन की एनेमी आने वाली हैं जिसमें वे अपने पुत्र मिमोह चक्रवर्ती के साथ काम कर रहे हैं, यह 21 जून को रिलीज होगी।(वार्ता)

शमा सिकंदर ने की थी सुसाइड करने की कोशिश, नींद की गोलियां खाकर भाई को भेज दी थी बैंक डिटेल्स

जब सलमान खान ने अरबाज के सीने में घुसा दी थी पेंसिल, फिर भाई ने ऐसे लिया था बदला

जब आकाशवाणी और दूरदर्शन ने लगा दिया किशोर कुमार के गानों पर प्रतिबंध

जल्द गुड न्यूज देंगे, कपिल शर्मा के शो में राघव चड्ढा ने बताई परिणीति चोपड़ा संग बेबी प्लानिंग

इम्तियाज अली लेकर आ रहे फिल्म साइड हीरोज, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा आएंगे नजर

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन