विद्या बालन नहीं लग रही हैं ‘डर्टी’

चुनौती है विद्या का सिल्कीकरण

दीपक असीम
विद्या बालन ने अपना वजन बारह किलो बढ़ा लिया है। वे लाल साड़ी पहनकर सभी टीवी शो में आ रही हैं और अपनी फिल्म "डर्टी पिक्चर" का प्रचार कर रही हैं। मगर विद्या बालन वैसी "डर्टी" लग नहीं रहीं, जैसी सिल्क स्मिता लगा करती थीं। 

हिन्दी फिल्म "सदमा" में सिल्क स्मिता का रोल हिन्दीभाषी दर्शकों को याद होगा। इस फिल्म में सिल्क पर एक गाना भी पिक्चराइज हुआ था। गाना बहुत ही मादक था। इस समय होता तो उसे आइटम नंबर कहा जाता।

फिल्म में उनका रोल एक बूढ़े प्रोफेसर की अतृप्त पत्नी का था। उनकी हर अदा सेंसुअस थी। सवाल ज्यादा कपड़े या कम कपड़े का नहीं, ऑरा का है, हाव-भाव का है। सिल्क की हर अदा एक खास अर्थ रखती थी। उनके देखने का ढंग, उनकी आँखों के भाव...। सिल्क बस सिल्क थीं। भारी जिस्म की होने के बावजूद वे मोटी नहीं लगीं। मगर विद्या मोटी लगती हैं।

अभिनय में विद्या बालन निश्चित ही बेजोड़ हैं। "इश्किया" में अरशद वारसी के साथ उनका एक सेंसुअस सीन था, जो उन्हें खूब फबा था। मगर उस सीन में भी विद्या कहीं से डर्टी नहीं थीं। सवाल उस "डर्टीनेस" का है, जो विद्या के अभिजात्य चेहरे पर आता ही नहीं।

जितना "डर्टी पिक्चर" का प्रचार किया जा रहा है, उतना ही यह अंदेशा बढ़ रहा है कि इस रोल के लिए विद्या की कास्टिंग एक गलती है। जैसा प्रचार चल रहा है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म को ओपनिंग बहुत तगड़ी मिलने वाली है। मुमकिन है फिल्म हिट भी हो जाए।

मगर ये सवाल तो विद्या के परफार्मेंस के बाद ही पता चलेगा कि वे सिल्क स्मिता तक पहुँची हैं या नहीं। सिर्फ चेहरे-मोहरे में विद्या अलग होतीं, तो चल जाता। वजन को कम-ज्यादा किया जा सकता है, मगर विद्या सिल्क स्मिता के एकदम ही विपरीत हैं। विद्या ने ये रोल अपनी इमेज तोड़ने के लिए किया है। अगर वे अपनी कुदरती गरिमा को अपनी इमेज कह रही हैं, तो बात गड़बड़ है।

वैसे फिल्म बनाने के मामले में एकता कपूर बहुत साफ सोच रखती हैं। उनका मानना है कि बड़े पर्दे पर अब इमोशनल ड्रामा नहीं चलने वाला। इमोशनल ड्रामे के लिए टेलीविजन है, डेली सोप हैं। बड़े पर्दे पर चलेगा तो सेक्स, एक्शन, कॉमेडी और भूत-प्रेत वाला मसाला। जो कुछ भी परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है, उसे एकता टीवी धारावाहिकों के जरिए दिखाती हैं और जो भी परिवार के साथ बैठकर देखने योग्य नहीं है, उसके दर्शन वे सिनेमाघरों में कराती हैं।

" डर्टी पिक्चर" नाम से ही बहुत कुछ स्पष्ट हो जाता है। देखना यही है कि विद्या बालन किस हद तक सिल्क बन पाई हैं। जितने प्रोमो दिखाए जा रहे हैं उनमें तो विद्या सिल्क नहीं विद्या ही लग रही हैं। हो सकता है फिल्म के संपूर्ण प्रभाव में विद्या का सिल्कीकरण हो जाता हो।

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

दर्शकों को हंसी के साथ डराने आ रहे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर, इस‍ दिन रिलीज होगी फिल्म कपकपी

फॉर्च्यून इंडिया की मोस्ट पावरफुल वीमेन 2025 की लिस्ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण

राम गोपाल वर्मा लेकर आ रहे हॉरर कॉमेडी फिल्म, मनोज बाजपेयी निभाएंगे मुख्य किरदार

आयशा टाकिया ने 15 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम, 23 साल की उम्र में अचानक छोड़ दी इंडस्ट्री

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष