सनी लियोन को पुरुषों में क्या है पसंद?

Webdunia
सनी लियोन का जो क्रेज है उसे देख बॉलीवुड के ट्रेड विशेषज्ञ भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि ‘जिस्म 2’ की बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी ओपनिंग लगेगी, लेकिन ये बात तो पक्की है ओपनिंग बंपर होगी। फिलहाल सनी लियोन भारत में हैं और फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। वे इस बात से खुश हैं कि उन्हें पोर्न स्टार होने के बावजूद स्वीकार किया जा रहा है, लेकिन ये बात वे खुद तब स्वीकारेंगी जब उनकी फिल्म हिट हो जाएगी। इस फिल्म में वे इज्ना नामक पोर्न स्टार की भूमिका में हैं। सनी का कहना है कि इज्ना और उनमें सिर्फ यही समानता है कि दोनों एडल्ट फिल्म एक्टर हैं। हकीकत में वे इज्ना से बेहद अलग हैं।

अगले पेज पर पढ़िए कौन है सनी का पसंदीदा हीरो...


सनी ने अपनी आधी जिंदगी कनाडा और आधी लॉस एंजिल्स में गुजारी है, लेकिन उनका कहना है कि हिंदी फिल्म अपने परिवार के साथ बचपन से वे देखती आ रही हैं। इस समय वे ज्यादा से ज्यादा हिंदी फिल्म देखना चाहती हैं क्योंकि बॉलीवुड में उन्हें अपना करियर बनाना है। वर्तमान हीरो में वे रितिक रोशन को बेहद क्यूट मानती हैं। सलमान खान उन्हें हमेशा से पसंद रहे हैं और जॉन अब्राहम भी उन्हें आकर्षक लगते हैं। जहां तक हीरोइन का सवाल है तो सनी का मानना है कि ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत हैं। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से भी सनी प्रभावित हैं।

सनी को पुरुषों में क्या है पसंद, पढ़िए अगले पेज पर...


वैसे तो सनी लियोन पुरुष के बात करने के तरीके, व्यवहार, लुक जैसी सभी चीजों पर गौर करती हैं, लेकिन जो बात उन्हें पुरुषों में सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वो ये कि उसका महिलाओं के प्रति व्यवहार कैसा है। सनी के मुताबिक उन्हें रोमांस के मामलों में वे पुराने खयालात की हैं। उन्हें वे पुरुष पसंद हैं जो महिला के लिए कार का दरवाजा खोलें। रोमांटिक डिनर पर ले जाएं। फूल और चॉकलेट्स दें और हर तरह से महिला को खुश रखें।

रणदीप या अरुणोदय, सनी किसे मानती हैं बेटर किसर, पढ़िए अगले पेज पर...


जिस्म 2 में सनी लियोन के रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह के साथ कई बोल्ड और किसिंग सीन है। सनी के मुताबिक उन्हें इस तरह के दृश्यों के फिल्मांकन के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। रणदीप को वे गंभीर और अरुणोदय को मजाकिया इंसान बताती हैं। उनके बीच शूटिंग के दौरान अच्छी ट्यूनिंग हो गई थी जिससे काम करने में काफी आसानी हुई। रणदीप और अरुणोदय में से कौन है बेटर किसर? इसका जवाब वे गोलमोल अंदाज में देते हुए कहती हैं ‘अमेरिकी कहावत है- यू नेवर किस एंड टेल’।

जिस्म 2 की बोल्डनेस के बारे में क्या कहती हैं सनी, पढ़िए अगले पृष्ठ पर...


सनी के मुताबिक जिस्म में केवल बोल्ड सीन ही नहीं हैं, बल्कि एक उम्दा कहानी, शानदार निर्देशन, बेहतरीन एक्टिंग और मधुर गाने भी हैं। वे कहती हैं कि फिल्म इतनी बोल्ड नहीं है जितनी की लोग सोच रहे हैं।

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

शुरू होने जा रहा इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन, जानिए कब और कहां दे सकेंगे ऑडिशन

वॉर 2 की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, मेकर्स ने नए पोस्टर में दिखाई रितिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की झलक

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म