सलमान खान अब 'कलमवीर'

अनहद
IFM
सलमान खान क्या बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं? वे पेंटिंग भी बनाते हैं, बदन भी बनाते हैं, एक्टिंग भी करते हैं और इन दिनों उनका नया शौक सामने आया है कि वे फिल्मों के लिए कहानी भी लिखते हैं। क्या वाकई सितारा व्यक्तित्व में सारे गुण होते हैं? या सितारों की खुशामद करके उसे हर क्षेत्र में निष्णात और कामयाब बताया जाता है। यूँ तो हर बच्चा छुटपन में रंगों से खेलता है, पर इससे वह पिकासो साबित नहीं होता।

सलमान खान की पेंटिंग में कितना दम है, यह तब पता चले कि पेंटिंग के माहिर लोग देखें और राय दें। जहाँ तक फिल्मी कहानी का सवाल है, वो "हंस" या "ज्ञानोदय" में छपने वाली साहित्यिक कहानी नहीं होती कि जिसकी भाषा, शिल्प, संप्रेष्णीयता और सरोकारों के बारे में बात की जाए। यह फिल्मी कहानी लिखी नहीं सोची जाती है।

तो खबर यह है कि सलमान खान ने कहानी सोची है और उस पर फिल्म बना रहे हैं "गदर" वाले अनिल शर्मा। कहानी राजा-महाराजाओं की है। पीरियड फिल्म है, पर इसके पीरियड का कुछ अता-पता नहीं है। सलमान खान से यह उम्मीद आप मत रखिए कि वे इतिहास का अध्ययन करके कोई कहानी लिखेंगे।

उन्होंने सोचा एक राजा था, तो था। दूसरा राजा उसका दुश्मन था... बेशक था। राजा लोग और करते क्या थे। दुश्मनियाँ ही तो करते रहते थे। फिर इस अनोखी कहानी में एक युवराज है (जो जाहिर है सलमान खान हैं)। युवराज प्यार कर बैठते हैं दुश्मन राजा की बेटी से (नई तारिका जर्रीन)। अपने पाठकों को आगे की कहानी सुनाना, उनका अपमान करना है। इस फिल्म में सुहैल खान, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्राफ हैं और विनोद खन्ना मेहमान कलाकार हैं। फिल्म का नाम है "वीर"। मुंबई के बाद अब इसकी शूटिंग जयपुर में की जा रही है।

सलमान की इस सनक पर प्रोड्यूसर पानी की तरह पैसा खर्च कर रहे हैं। जब इतिहास को खंगालने के बाद वास्तविक राजा-महाराजाओं पर बनी फिल्में नाकाम हो रही हैं तो सलमान खान की आसमानी-सुल्तानी फिल्म क्या कामयाब होगी? मगर यह मुंबई की मायानगरी है। फिल्म बनाना जुआ नहीं सट्टा है। "पत्ता" लग गया तो सबके वारे-न्यारे वरना माल हवा हो जाता है।

सलीम खान ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने बेटों पर अपने फैसले नहीं थोपते (बुजुर्गों के लिए यह पॉलिसी वैसे भी बढ़िया है) पर उन्हें सलमान को समझाना चाहिए कि वे पूरा ध्यान फिल्मों पर दें, यानी अभिनय पर। कहानी लिखना किसी और का काम है।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी का धमाकेदार फेस-ऑफ, ट्रेलर से पहले मेकर्स ने शेयर किया धमाकेदार पोस्टर

सुचित्रा सेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान, इस वजह से ठुकराया था दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

राम नवमी के मौके पर रिलीज हुआ जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज

मुकेश छाबड़ा ने महज 50 रुपए में मीका सिंह के लिए बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था काम

किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर आया सामने, कपिल शर्मा के साथ फिर दिखीं मिस्‍ट्री दुल्हन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष