आमिर खान की जिद और गोलमाल अगेन को 10 करोड़ का नुकसान!

समय ताम्रकर
गोलमाल अगेन को दिवाली पर प्रदर्शित करने की बात रोहित शेट्टी एंड कंपनी ने बहुत पहले कर दी थी। रजनीकांत की '2.0' के दिवाली से हटते ही रोहित ने मौका लपक लिया। दूसरी ओर आमिर खान अपनी फिल्म 'सीक्रेट कंपनी' को 4 अगस्त को प्रदर्शित करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने इरादा बदला और दिवाली का फायदा लेने की सोची। 
 
जब भी दो फिल्में समान दिन रिलीज होती हैं सिनेमाघर को लेकर लड़ाई शुरू हो जाती है। जब तक है जान बनाम सन ऑफ सरदार, दिलवाले बनाम बाजीराव मस्तानी और काबिल बनाम रईस ताजा उदाहरण हैं। गोलमाल अगेन बनाम सीक्रेट सुपरस्टार में बंटवारे को लेकर तलवारें खींच जाएंगी, ऐसा नहीं सोचा गया था क्योंकि आमिर की फिल्म स्टार कास्ट से लेकर तो बजट के मामले में छोटी थी। खुद आमिर ने कह दिया था कि उनका रोल बहुत लंबा नहीं है। गोलमाल अगेन बड़ी फिल्म मानी गई क्योंकि रोहित-अजय का 'डेडली कॉम्बिनेशन' और गोलमाल सीरिज की लोकप्रियता फिल्म को बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के मामले में सीक्रेट सुपरस्टार से मीलों आगे खड़ा कर रहे थे। 
 
माना गया कि 70 प्रतिशत सिनेमाघर 'गोलमाल अगेन' को मिलेंगे और 30 प्रतिशत 'सीक्रेट सुपरस्टार' को। सूत्रों के अनुसार  आमिर खान ने अपने स्टारडम का प्रभाव बताते हुए 50 प्रतिशत सिनेमाघर पर अड़ गए। उनकी ये मांग भारत की लीडिंग मल्टीप्लेक्सेस चेन्स से थीं जहां से बहुत ज्यादा व्यवसाय होता है। 
 
आमिर की इस मांग पर 'गोलमाल अगेन' के निर्माता और वितरक दंग रह गए। यही कारण है कि देश के कई लीडिंग मल्टीप्लेक्स में एडवांस बुकिंग 'गोलमाल अगेन' रिलीज होने के एक दिन पहले तक शुरू नहीं हो पाई थी क्योंकि शेड्यूल ही तय नहीं हुआ था। गोलमाल अगेन वाले 50 प्रतिशत सिनेमाघर के लिए राजी नहीं थे। 
 
समय नजदीक आया तो किसी तरह हल निकाला गया, लेकिन आमिर की फिल्म के लिए लीडिंग मल्टीप्लेक्स ने अपने शो बहुत कम नहीं किए। आमिर ने अपनी फिल्म एक दिन पहले रिलीज कर दी थी और इसकी ओपनिंग औसत दर्जे की थी। गोलमाल अगेन एक दिन बाद प्रदर्शित हुई। 
 
गोलमाल अगेन हाउसफुल इन मल्टीप्लेक्स में जहां-जहां लगी फौरन हाउसफुल आ गई और कई दर्शकों को टिकट के अभाव में निराश होकर घर लौटना पड़ा। दूसरी ओर आमिर की फिल्म में दर्शकों की संख्या लगभग 40 प्रतिशत थी। इस वजह से 'गोलमाल अगेन' के मेकर्स बेहद नाराज हुए। उन्होंने यह बात मल्टीप्लेक्स वालों के आगे उठाई। 
 
दूसरे दिन यानी शनिवार को भी यही आलम रहा। आखिरकार शनिवार शाम को आमिर खान अपनी फिल्म के शो की संख्या कम करने के लिए राजी हुए और गोलमाल अगेन के शो बढ़ाए गए। इस चक्कर में गोलमाल अगेन के हाथ से पहले दो दिन का व्यवसाय छिटक गया। किसी भी फिल्म के लिए शुरुआती दिन कितने महत्वपूर्ण होते हैं ये बात सभी को पता है। 
 
आमिर को लगा कि उनकी फिल्म जोरदार व्यवसाय करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अनुमान के तहत माना जा सकता है कि गोलमाल अगेन को इस विवाद के कारण आठ से दस करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

WTF पीपल पॉडकास्ट : निखिल कामथ और कुमार बिड़ला ने की लीडरशिप से लेकर समाज में व्यापार की बदलती भूमिका पर चर्चा

ग्लोबल स्टार राम चरण की गेम चेंजर के नए गाने धोप का प्रोमो हुआ रिलीज

ओवरसाइज्ड शर्ट पहन निक्की तंबोली ने फ्लॉन्ट की ब्रालेट, बोल्ड तस्वीरें हुई वायरल

द राणा दग्गुबाती शो : कांतारा की शुरुआत से पत्नी से पहली मुलाकात तक, ऋषभ शेट्टी ने खुलकर की बात

जब एक लड़के के प्यार में करीना कपूर ने तोड़ दिया था घर का ताला, फिर मां ने भेजा बोर्डिंग स्कूल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख