सुपर स्टार हो गए सुपर फ्लॉप: सलमान से रितिक तक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (06:42 IST)
बॉलीवुड इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से बड़े सितारों की फिल्में भी फ्लॉप हो रही हैं। आमिर हो या अक्षय, सलमान हो या रणवीर, सभी स्टार्स की फिल्में बुरी तरह असफल रही हैं। ये नामी सितारे भी दर्शकों की भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे हैं। बॉलीवुड में कहा जाता है कि किसी भी कलाकार का स्टारडम उसकी पिछली रिलीज फिल्म से जाना जाता है, इस परिभाषा पर तो ये सितारे खरे नहीं उतरते। क्या दर्शकों का मोह बॉलीवुड स्टार्स और हिंदी फिल्मों से भंग हो गया है। सितारों का प्रदर्शन तो यही कहता है।  
 
आमिर खान 
आमिर खान को बॉलीवुड का सबसे सुरक्षित हीरो माना जाता है। पिछले 20 सालों में उन्होंने इक्का-दुक्का ही फ्लॉप फिल्में दी हैं। उनकी लाल सिंह चड्ढा इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही कि आमिर भी सदमे में आ गए। फिल्म पहले शो से दर्शकों ने नकार दी। 

रितिक रोशन
 
रितिक रोशन की विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म से लगभग 90 से 100 करोड़ का नुकसान प्रोड्यूसर्स को हुआ। फिल्म ढंग की ओपनिंग भी नहीं ले पाई और रितिक के स्टारडम को इससे करारा झटका लगा। 

अजय देवगन
  
अजय देवगन को दोहरी असफलता मिली। उनके द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'रनवे 34' ने बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांगा। 

सलमान खान 
थिएटर में सलमान खान आखिरी रिलीज दबंग 3 थी जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म को सफलता नहीं मिली। राधे को भी ओटीटी पर पसंद नहीं किया गया। 

अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी फिल्मों को दर्शक न तो ओटीटी पर मिल रहे हैं और न ही थिएटर में। लगातार कई फ्लॉप फिल्म उन्होंने दे डाली। उनकी थिएटर में रिलीज पिछली फिल्म 'रक्षाबंधन' तो 50 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। 

शाहरुख खान 

ज़ीरो और उसके पहले असफल हुईं कुछ फिल्मों ने शाहरुख खान का इस कदर दिल तोड़ा कि ढाई साल तक उन्होंने काम करना ही बंद कर दिया। अब फिर से काम में जुटे हैं, लेकिन उनके स्टारडम को करारी चोट पहुंची है। 

रणवीर सिंह 
अब तक सरपट दौड़ लगा रहे रणवीर सिंह को 83 और जयेश भाई जोरदार की असफलता ने जमीन पर ला दिया है। जयेश भाई को ओटीटी से लेकर फिल्म तक, कहीं दर्शक नहीं मिले। 

वरुण धवन
जुग जुग जियो की चर्चा तो बहुत थी, लेकिन 100 करोड़ तक भी फिल्म नहीं पहुंच पाई। लगातार हिट देने वाले वरुण पिछले पांच साल से हिट नहीं दे सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अग्नि का इंटेंस ट्रेलर, दिखेगी फायरफाइटर्स के साहस और बलिदान की कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर

Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख