सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (07:05 IST)
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan box office prediction: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के अवसर पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ईद और सलमान की फिल्मों का कॉम्बिनेशन ज्यादातर सफल रहा है और सलमान के करियर की बड़ी हिट फिल्में ईद पर ही रिलीज होती आई हैं। ईद पर सलमान की फिल्मों का आना एक अघोषित परंपरा बन गई है। 
 
किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड ने बहुत ज्यादा उम्मीद पाल रखी है। पठान के बाद कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। शहज़ादा, सेल्फी और भोला जैसी बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं इसलिए किसी का भाई किसी की जान से आशा हैं कि ये सिनेमाघर की खोई रौनक लौटा देंगी। 

 
ट्रेलर को मिला मिक्स रिएक्शन 
किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को मिक्स रिएक्शन मिला है। बहुत ज्यादा अपील भी नहीं की और बहुत खराब भी नहीं है। इसमें सारे मसाले नजर आए जो बॉलीवुड फिल्मों में जरूरी होते हैं। थोड़ा फैमिली ड्रामा, थोड़ी कॉमेडी, रोमांस और वैसा एक्शन जो सलमान खान के फैंस को पसंद आता है। ट्रेलर देख महसूस होता है कि किसी का भाई किसी की जान को सलमान के फैंस के लिए डिजाइन किया गया है। 
 
कुछ गानें रिलीज हो चुके हैं, जो धीरे-धीरे हिट हो रहे हैं। हां, वैसा कोई गाना रिलीज नहीं हुआ जिसने धूम मचा दी हो। जिसे देख दर्शक टिकट खरीद ले। 

 
इस फिल्म में कई कलाकार हैं। साउथ के कलाकारों की भी भरमार है क्योंकि हिंदी फिल्म ऑडियंस भी अब दक्षिण भारतीय कलाकरों को पसंद करने लगी है। फिल्म की हीरोइन (पूजा हेगड़े) और विलेन (जगपति बाबू) साउथ से लिए गए हैं। इसके अलावा दक्षिण भारतीय कलाकार वेंकटेश भी महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे। 
 
क्रेज नहीं आ रहा है नजर 
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन वैसा रिस्पांस या क्रेज नजर नहीं आया है जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए नजर आता है। यहां यह बात गौर करने लायक है कि सलमान के ज्यादातर फैंस सिंगल स्क्रीन में उनकी मूवी देखते हैं और वहां पर एडवांस बुकिंग या तो नहीं होती या फिर बहुत ही कम होती है। फिर भी, ये बात कही जा सकती है कि शुरुआती क्रेज नदारद है जबकि फिल्म रिलीज होने में चंद घंटे बाकी है। 
 
20 करोड़ की ओपनिंग! 
जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है और जो क्रेज की लहर फिल्म को लेकर है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग 20 करोड़ रुपये के आसपास रहेगी। सलमान खान जैसे बड़े सितारे की फिल्म का पहले दिन का ये कलेक्शन बहुत ही कम है। अब तो बड़े सितारों की फिल्में 50 करोड़ प्लस की ओपनिंग लेने लगी है। ईद के दिन और फिर रविवार को कलेक्शन बेहतर रह सकते हैं। इसके बाद सारा मामला फिल्म की रिपोर्ट और क्वालिटी पर टिक जाएगा। 
 
फिल्म की ओपनिंग के बहुत अच्छे होने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन संभव है कि आगामी घंटों में परिस्थितियां बदले और बॉलीवुड को 2023 की दूसरी ब्लॉकबस्टर 'किसी का भाई किसी की जान' के रूप में मिले। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

छोरी 2: तिलिस्मी ताकतों से जूझती माँ की डरावनी दास्तान 11 अप्रैल को आएगी सामने

जाट में सनी देओल का देसी एक्शन अवतार, बैसाखी पर सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

सलमान खान का स्टारडम बरकरार, लेकिन फिल्मों के चुनाव पर उठ रहे सवाल

बार्ड ऑफ ब्लड से ग्राउंड जीरो तक: इमरान हाशमी का फौजी अवतार में शानदार सफर

माइथोलॉजी और लोककथा की रहस्यमय दुनिया पर आधारित फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली का ट्रेलर रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख