Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Box Office पर क्या होगा दे दे प्यार दे का, 4थी लगातार हिट दे सकते हैं अजय देवगन

अजय देवगन की बतौर हीरो पिछली तीन फिल्मों गोलमाल अगेन, रेड और टोटल धमाल ने सफलता का परचम लहराया है। यदि दे दे प्यार दे सफल रहती है तो अजय लगातार चौथी सफल फिल्म दे देंगे और इसके अवसर ज्यादा हैं।

हमें फॉलो करें Box Office पर क्या होगा दे दे प्यार दे का, 4थी लगातार हिट दे सकते हैं अजय देवगन
17 मई को अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज होने वाली है। कुछ फिल्मकार फिल्म के ट्रेलर में कई बातें छिपा जाते हैं तो कुछ बता देते हैं कि उनकी फिल्म किस तरह की है जिससे दर्शक मानसिक रूप से तैयार होगर सिनेमाघर में आते हैं। 
 
दे दे प्यार दे के ट्रेलर में फिल्म की पूरी कहानी देखने को मिल जाती है। यह एक ऐसे 50 वर्षीय पुरुष की कहानी है जिसे अपने से आधी उम्र की लड़की से इश्क हो जाता है। हास्यास्पद परिस्थितियां तब उत्पन्न होती हैं जब लड़की से पुरुष की एक्स वाइफ और बच्चे मिलते हैं। 
webdunia

फिल्म का ट्रेलर खासा पसंद किया गया है। आज के दौर में जिन फिल्मों का ट्रेलर पसंद किया जाता है उनकी सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं। उरी, टोटल धमाल, लुका छिपी, बदला जैसी फिल्मों के ट्रेलर पसंद किए गए तो इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सफर जोरदार तरीके से शुरू किया बल्कि सफल भी रही। 
 
दूसरी ओर कलंक, नोटबुक, व्हाय चीट इंडिया के ट्रेलर को दर्शकों ने नापसंद किया और फिल्म को भी। इन फिल्मों के ट्रेलर देख दर्शक फिल्म देखने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए। 
webdunia

इस‍ लिहाज से कहा जा सकता है कि अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी शुरुआत करेगी। इस तरह की हास्य फिल्में पसंद की जा रही हैं जिसे देख यह भी माना जा सकता है कि यह फिल्म सफल भी रहेगी। 
 
अजय देवगन की बतौर हीरो पिछली तीन फिल्मों गोलमाल अगेन, रेड और टोटल धमाल ने सफलता का परचम लहराया है। यदि दे दे प्यार दे सफल रहती है तो अजय लगातार चौथी सफल फिल्म दे देंगे और इसके अवसर ज्यादा हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय और तब्बू का दे दे प्यार दे के सेट पर कैसा था व्यवहार, बता रहे हैं अकीव अली