Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाहुबली प्रभास की फिल्म 'साहो' का बजट जान कर रह जाएंगे हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाहुबली प्रभास की फिल्म 'साहो' का बजट जान कर रह जाएंगे हैरान
बाहुबली की दो फिल्मों की ऐतिहासिक सफलता के बाद दक्षिण भारतीय स्टार प्रभास की हिंदी बेल्ट में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है। प्रभास नाम से उन्हें जाने या न जानें, लेकिन बाहुबली नाम से बच्चे-बूढ़े और नौजवान उन्हें पहचानते हैं। 
 
प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाया गया है। हिंदी में प्रभास ने खुद अपनी लाइनें डब की हैं। 
 
श्रद्धा कपूर को तो ऐसा मौका मिला है कि दूसरी हीरोइनें जल कर खाक हुए जा रही होंगी। इतनी बड़ी फिल्म और वो भी प्रभास के साथ। टीज़र में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।  
webdunia

बात ट्रेलर की निकली है तो बता दें कि यह धमाल मचाए हुए है और खूब देखा जा रहा है। 
 
ट्रेलर देख समझ में आता है कि फिल्म बनाने में पैसा पानी की तरह बहाया गया है। इस फिल्म का बजट जान कर आप हैरान रह जाएंगे। 
webdunia

पूरे 300 करोड़ रुपये में यह फिल्म बन कर तैयार हुई है, जिसमें से बुर्ज खलीफा के पास फिल्माए गए एक एक्शन सीक्वेंस में ही 25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। इतने में तो राजकुमार राव को लेकर एक फिल्म ही बन जाती। 
 
सवाल ये है कि ये 300 करोड़ के बजट की फिल्म अपनी लागत कैसे वसूलेगी? कुछ तो प्लान बनाया ही होगा। वैसे बाहुबली यानी कि प्रभास में भी बहुत दम है और वे एक और धमाका बॉक्स ऑफिस पर कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देओल्स का परचम फिर लहराएंगे करण देओल?

क्या आप फिल्म साहो देखेंगे?