सांवला रंग भी है खूबसूरती की निशानी : इन हीरोइनों ने मचाई धूम

Webdunia
भारतीयों का गोरे रंग के प्रति कितना मोह है यह किसी से छिपा नहीं है। गोरा होना ही खूबसूरत मान लिया जाता है भले ही नाक-नक्श कैसे भी हो। इसी का लाभ कुछ कंपनिया खूब कमाती है गोरा होने की क्रीम बेचकर। दु:ख की बात तो यह है कि कुछ सितारे ही इन क्रीमों का प्रचार करते हैं और कम अक्ल वालों को गुमराह कर देते हैं। बॉलीवुड में हीरोइनों के लिए गोरा होना अनिवार्य माना जाता है, लेकिन इस सोच के बीच कुछ सांवली हीरोइनों ने अपना परचम फहरा कर साबित किया कि वे भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। 
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने साबित किया कि सांवली होने के बावजूद स्टार बना जा सकता है। वे सफल मॉडल भी रहीं और हीरोइन भी। हालांकि कई बार उन्होंने मेकअप के जरिये स्क्रीन पर अपने आपको गोरी के रूप में पेश किया। 

स्मिता पाटिल 
दूरदर्शन पर समाचार पढ़ रही स्मिता पाटिल पर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की निगाह गई और उन्होंने स्मिता को फिल्म ऑफर कर दी। सांवली स्मिता ने अपनी प्रतिभा के बल पर तमाम हीरोइनों को पछाड़ दिया और भारत की श्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक मानी गईं। जहां कला फिल्मों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो कमर्शियल फिल्मों में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'आज रपट जाए' जैसा गीत भी किया। उनकी बोलती आंखें और तीखे नाक-नक्श उनकी खूबसूरती के पहचान थे। 

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने दिखाया कि सांवली लड़कियां भी आकर्षक और सेक्सी होती हैं। 

रेखा
रेखा ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उन्हें काली, भद्दी और न जाने क्या-क्या कहा गया था। बाद में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों के बीच रेखा ने अपनी जगह बनाई। 

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु ने कमर्शियल फिल्मों में लंबे पारी खेली और हॉट अभिनेत्रियों में उनकी हमेशा गिनती हुई। 

फ्रीडा पिंटो 
सांवली फ्रीडा पिंटो ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी कामयाबी हासिल की जो गोरे रंग वाली अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं कर पाईं।

काजोल 
अपनी शुरुआती फिल्मों में सांवली नजर आने वाली काजोल बाद की फिल्मों में गोरी नजर आईं। कहा जाता है कि उन्होंने ट्रीटमेंट करवाया था। 

चित्रांगदा सिंह 
हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, सॉरी भाई और सॉरी भाई जैसी उम्दा फिल्में चित्रांगदा के नाम के आगे दर्ज हैं। 

विद्या बालन 
विद्या बालन ने अपने अभिनय के बलबूते पर ऐसी धाक जमाई कि शाहरुख खान ने उन्हें 'चौथा खान' करार दिया। 

नंदिता दास 
फायर, अर्थ, बिफोर द रेन्स सहित कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार जीतने वाली नंदिता दास उन लोगों की कठोर आलोचना करती हैं जो मानते हैं कि खूबसूरती के लिए गोरा रंग जरूरी है। 

दीप्ति नवल
दीप्ति नवल ने अपने सांवलेपन को कभी छिपाने की कोशिश नहीं की और दर्शाया कि सफल होने के लिए गोरी होना जरूरी नहीं है। कला फिल्मों में उनका काम ज्यादा नजर आया। 

मलाइका अरोरा खान, कोंकणा सेन शर्मा, ज़रीना वहाब, सुप्रिया पाठक, विद्या सिन्हा, वहीदा रहमान, तनिष्ठा चटर्जी जैसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने साबित किया कि सांवली लड़कियां भी खूबसूरत होती हैं और सिर्फ गोरा रंग ही खूबसूरती की निशानी नहीं है। 

सम्बंधित जानकारी

सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट, फाइनल हुई दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट!

शिवकार्तिकेयन की दिल मद्रासी का ऑडियो और ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

सलमान खान ने शुरू की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग, लद्दाख की पहाड़ियों से पहली झलक आई सामने

छोरियां चली गांव की दमदार कंटेस्टेंट बनीं कृष्णा श्रॉफ, बेखौफ मेकओवर टास्क से जीता गांववालों का दिल

ये भारत नहीं है, ये पश्चिम बंगाल है, विवेक अगिनहोत्री की द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर के इन डायलॉग्स ने जीता फैंस का दिल

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख