महायुद्ध... 2018 में होगी इन फिल्मों की टक्कर

Webdunia
वर्ष में शुक्रवार 52 होते हैं और फिल्म सैकड़ों में बनती हैं। हर सप्ताह कई फिल्में आमने-सामने होती हैं, लेकिन बात तब बड़ी हो जाती है जब दो बड़े स्टार्स की फिल्में आमने-सामने होती हैं। 2018 में ऐसे कई महायुद्ध अभी से घोषित हो गए हैं। आइए नज़र डालते हैं ऐसी ही कुछ टक्करों पर: 
 
15 जून
रेस 3 बनाम फन्ने खां
सलमान वि. ऐश्वर्या 
सबसे ज़्यादा चर्चा में है सलमान खान की रेस 3 और ऐश्वर्या राय बच्चन की फन्ने खां। सलमान और ऐश्वर्या के कड़वे इतिहास के बाद पहली बार दोनों की फिल्में एकसाथ रिलीज़ होने की बात है। जहां एक तरफ सलमान ईद पर अपनी फिल्में रिलीज़ करने के लिए जाने जाते हैं, वहीं ऐश्वर्या ने भी उसी दिन अपनी फिल्म रिलीज़ करने की ठान ली है। सलमान की रेस 3, मल्टी-स्टारर फिल्म है। ऐश्वर्या की फन्ने खां में उनके साथ एक्टर अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे शानदार कलाकार हैं। किसका पलड़ा भारी होगा? जवाब आसान है। 

7 नवंबर 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान बनाम टोटल धमाल 
आमिर खान वि. अजय देवगन
 
दीवाली 2018 के लिए काफी समय से 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को रिलीज़ करने की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में 'धूम 3' की टीम यानी कि आमिर खान, कैटरीना कैफ, यशराज फिल्म्स और विजय कृष्ण आचार्य फिर से साथ नज़र आने वाली है। साथ ही इसमें अमिताभ बच्चन भी होंगे। इसके आलवा 'धमाल' फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म 'टोटल धमाल' को लाने की प्लानिंग भी दीवाली के लिए हो रही है। इंद्र कुमार की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी शामिल हो रहे हैं।

21 दिसंबर
शाहरुख की अनाम फिल्म बनाम टेम्पर का रीमेक
शाहरुख खान वि. रणवीर सिंह 
क्रिसमस 2018 स्पेशल होने वाला है। आनन्द एल. राय की फिल्म में शाहरुख खान बौने का किरदार निभा रहे हैं। इनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी होंगी। यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में है। इसके अलावा रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में रणवीर सिंह नजर आएंगे। वे 'टेम्पर' का रीमेक बना रहे हैं। एक और खबर है कि निर्देशक अभिषेक कपूर अपनी फिल्म केदारनाथ भी इसी स्लॉट में प्रदर्शित कर सकते हैं। 

27 अप्रैल 
बागी 2 बनाम मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी
टाइगर श्रॉफ वि. कंगना रनौट 
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी सफल हुई थी और अब वे सीक्वल पर काम कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाल की इस एक्शन-एंटरटेनिंग फिल्म से सभी को काफी उम्मीद है। वहीं दुसरी तरफ कंगना रनौट भी अपनी फिल्म मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। गब्बर इज़ बैक फिल्म के निर्देशक क्रिश ही इस फिल्म को भी निर्देशित कर रहे हैं। यह क्लैश भी 'धमाकेदार' होने वाला है। 

13 अप्रैल
2.0 बनाम अक्टूबर 
रजनीकांत वि. वरुण धवन 
वरुण धवन सबके पसंदीदा एक्टर तो हैं, लेकिन सुपरस्टार की कैटेगरी में अभी नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में जब उनकी फिल्म किसी एक नहीं बल्कि दो सुपरस्टार्स की फिल्म से क्लैश हो जाए, तो यह बहुत रिस्की होगा। वरुण धवन की अगली फिल्म 'अक्टुबर' अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। वहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन 2.0 भी जनवरी से आगे बढ़कर अप्रैल 13 को ही रिलीज़ होने वाली है। वैसे वरुण अभी तीन सक्सेसफुल फिल्में देकर ट्रिपल हैट-ट्रिक बना चुके हैं। उम्मीद है उनकी अगली फिल्म भी हिट होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

आमिर खान को किसने दिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग, एक्टर ने खोला राज

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस : अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख