गोविंदा का आखिरी दांव...अब नहीं तो कभी नहीं...

Webdunia
हीरो से कैरेक्टर रोल करने की बात स्वीकार करना किसी भी हीरो के लिए अत्यंत ही मुश्किल होता है। हीरो के रूप में अपने करियर की संध्या में खड़े अभिनेता के लिए यह बात स्वीकारना मुश्किल हो जाता है कि उसका समय अब गया। हीरो के रूप में उसे ऑफर आने कम हो जाते हैं और कैरेक्टर रोल के ऑफर्स बढ़ जाते हैं। बहुत समय लगता है हीरो की केंचुली उतार फेंकने में। कई कलाकार असमंजस में ही बहुत वक्त लगा देते हैं। गोविंदा भी इसी दुविधा से लगातार जूझ रहे हैं। 
 
एक समय उनके नाम पर फिल्म देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती थी। उनका एकमात्र ध्येय था कि उनकी फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करे और उन्हें फिल्म देखने के बाद इस बात की तसल्ली हो कि पैसा वसूल हो गया। जनता की नब्ज को उन्होंने पकड़ कर दनादन कई सफल फिल्में दे डालीं। चूक यह हो गई कि बदलते समय को वे भांप कर अपने अंदर वे परिवर्तन नहीं ला पाए। 


 
मल्टीप्लेक्स के उदय के कारण अचानक एक नया दर्शक वर्ग उभरा। उनकी पसंद अलग थी। गोविंदा, सनी देओल, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी जैसे अभिनेता को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। अक्षय कुमार, अजय देवगन बदलते समय को भांप गए और बदलते दौर के साथ खुद में बदलाव कर वे लंबी पारी खेल गए। 
 
भरी दोपहर में ही गोविंदा का करियर ठहर गया और उन्हें कुछ सूझा ही नहीं। ऐसी आंधी चली कि उनका सब कुछ उजड़ गया। आसपास खड़ी भीड़ छंट न जाए इसलिए उन्होंने राजनीति का दामन थाम लिया। चुनाव लड़ा और जीत गए। पांच साल फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए। राजनीति में जाकर समझ में आया कि यहां तो उनसे भी बड़े अभिनेता है। साथ ही ग्लैमर वर्ल्ड का चस्का एक बार लग जाए तो आसानी से नहीं छूटता। राजनीति छोड़ कर फिल्मों में आए, लेकिन मुश्किल और बढ़ गई। उनके साथी निर्देशक भी आउटडेटेट हो गए। पार्टनर, भागमभाग जैसी फिल्मों में सेकंड लीड रोल निभाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 
 
पत्नी सुनीता ने सलाह दी कि कैरेक्टर रोल करो। किल दिल, हैप्पी एंडिंग जैसी कुछ फिल्में कर डाली जो बुरी तरह फ्लॉप रही। गोविंदा ने इसका अर्थ ये लिया कि कैरेक्टर रोल में उन्हें पसंद नहीं किया जा रहा है, लिहाजा फिर हीरो बन गए। 'आ गया हीरो' नामक फिल्म रच डाली जो रिलीज के लिए तैयार है। कहा ये जा रहा है कि ये गोविंदा की एक पुरानी फिल्म है जो बन कर तैयार थी, लेकिन रिलीज नहीं हो पाई। अब गोविंदा इसे नए सिरे से रिलीज कर रहे हैं। अपने आपको एक और अवसर दे रहे हैं। 
ये गोविंदा का आखिरी दांव है। अब नहीं तो कभी नहीं। फिल्म नहीं चली तो दूसरा अवसर उन्हें शायद ही मिले। फिल्म का ट्रेलर देख लगता है कि फिल्म चलना मुश्किल है। अस्सी के दशक की बी ग्रेड फिल्मों जैसी यह लगती है। 
 
गोविंदा नि:संदेह बेहतरीन अभिनेता हैं। थोड़ा भ्रमित हो गए हैं, वरना उन्हें अभी भी अच्छे अवसर मिल सकते हैं। उन्हें हीरो बनने का इरादा छोड़ना होगा और कुछ अच्छी भूमिकाओं की तलाश करना होगी। वे अभी भी उसी तरह का सिनेमा करना चाहते हैं जैसे अपने शिखर दिनों में किया करते थे। सलमान खान ने उन्हें एक बेहतरीन फिल्म ऑफर की थी जिसे महेश मांजरेकर निर्देशित करने वाले थे। यह कलात्मक फिल्म थी, लेकिन गोविंदा ने यह कह कर इसे ठुकरा दिया कि यह उनकी तरह का सिनेमा नहीं है। 
Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख