Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संघर्ष के दिनों में प्रकाश मेहरा के ऑफिस में रहते थे राज बब्बर

हमें फॉलो करें संघर्ष के दिनों में प्रकाश मेहरा के ऑफिस में रहते थे राज बब्बर

WD Entertainment Desk

, रविवार, 23 जून 2024 (10:30 IST)
Raj Babbar Birthday: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता राज बब्बर आज 72 वर्ष के हो गए हैं। राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को हुआ। साल 1975 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बतौर अभिनेता बनने का सपना लिए वह मुंबई आ गए। मुंबई आने के बाद मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।
 
इस दौरान राज बब्बर निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा के ऑफिस में एक छोटे से कमरे में रहकर संघर्ष किया करते थे। राज बब्बर ने अपने सिने करियर की शुरुआत साल 1980 में रिलीज फिल्म 'सौ दिन सास के' से की। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री रीना राय के पति की भूमिका निभाई। फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई लेकिन अभिनेत्री प्रधान फिल्म होने के कारण उन्हें अधिक नोटिस नहीं किया गया।
 
फिल्म 'सौ दिन सास के' की सफलता के बावजूद राज बब्बर को बतौर अभिनेता काम नहीं मिल रहा था। आश्वासन तो सभी देते लेकिन उन्हें काम करने का अवसर कोई नहीं देता था। इस बीच राज बब्बर को 'नजराना प्यार का', 'साजन मेरे मैं साजन की', 'जज्बात', 'आप तो ऐसे ना थे' जैसी कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला लेकिन इन फिल्मों से उन्हें कोई खास फायदा नहीं पहुंचा। 
 
राज बब्बर की किस्मत का सितारा बीआर चोपड़ा की साल 1980 में रिलीज फिल्म 'इंसाफ का तराजू' से चमका। फिल्म में उन्होंने बलात्कारी की भूमिका निभाई। फिल्म के निर्माण के समय बीआर चोपड़ा ने कई लोगों को फिल्म की कहानी सुनाई लेकिन कोई भी बतौर अभिनेता फिल्म में काम करने को तैयार नहीं हुआ। बाद में जब उन्होंने फिल्म की कहानी राज बब्बर को सुनाई तो उन्होंने इस फिल्म को चुनौती के तौर पर लिया और इसके लिए हामी भर दी।
 
साल 1980 में रिलीज फिल्म 'इंसाफ का तराजू' सुपरहिट साबित हुई और वह काफी हद तक इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कामयाब हो गए। फिल्म 'इंसाफ का तराजू' की सफलता के बाद राज बब्बर, बीआर चोपड़ा के प्रिय अभिनेता बन गए और उन्होंने राज बब्बर को लगभग अपनी हर फिल्म में काम देना शुरू कर दिया। इन फिल्मों में निकाह, आज की आवाज, दहलीज, किरायेदार, आवाम और कल की आवाज जैसी फिल्में शामिल हैं।
 
फिल्म इंसाफ का तराजू की सफलता के बाद राज बब्बर ने अपनी खलनायक की इमेज की परवाह किए बिना रोमांटिक फिल्मों में अभिनय करना जारी रखा। इन फिल्मों में पूनम ढिल्लो के साथ 'पूनम' और अनिता राज के साथ 'प्रेम गीत' शामिल हैं। इन फिल्मों को दर्शकों ने पसंद तो किया लेकिन कामयाबी का श्रेय बजाए राज बब्बर के फिल्म की अभिनेत्रियों को दिया गया। साल 1992 में रिलीज फिल्म 'कर्मयोद्धा' में बतौर मुख्य अभिनेता राज बब्बर के सिने करियर की अंतिम फिल्म साबित हुई जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। 
 
इसके बाद अभिनय में एकरूपता से बचने और स्वयं को चरित्र अभिनेता के रूप में भी स्थापित करने के लिए राज बब्बर ने अपने को विभिन्न भूमिकाओं में पेश किया। राज बब्बर के सिने करियर में उनकी जोड़ी अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ काफी पसंद की गई। उनकी जोड़ी सबसे पहले साल 1981 में रिलीज फिल्म तजुर्बा में एक साथ दिखाई दी। बाद में उनका झुकाव अभिनेत्री स्मिता पाटिल की ओर हो गया और उन्होंने स्मिता पाटिल से शादी कर ली।
 
हिंदी फिल्मों के अलावा राज बब्बर ने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद राज बब्बर ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया। राज बब्बर ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में 260 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। राज बब्बर आज भी उसी जोशोखरोश के साथ फिल्म और राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिनी ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स, लिफ्ट में दिए कातिलाना अंदाज में पोज