Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी की ढाई किलो की पिचकारी तो शाहरुख की रोमांटिक और कियारा आडवाणी की इंस्टाग्राम होली

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी की ढाई किलो की पिचकारी तो शाहरुख की रोमांटिक और कियारा आडवाणी की इंस्टाग्राम होली

समय ताम्रकर

, गुरुवार, 13 मार्च 2025 (18:15 IST)
कभी बॉलीवुड में खूब होली मनती थी। राज कपूर या अमिताभ बच्चन के घर पर मनने वाली होली को आज भी लोग याद करते हैं, लेकिन अब वैसा मजा नहीं रहा। बॉलीवुड में अब होली भी वैसी ही होती है जैसी इनकी फिल्में। कोई परफेक्शन में डूबा होता है, कोई रोमांस में, कोई बॉडी शो में और कोई बस सोशल मीडिया के लिए खेलता है। लेकिन एक बात तय है, अगर किसी फिल्म स्टार की होली देखने का मौका मिले, तो पॉपकॉर्न लेकर बैठ जाइए... क्योंकि ड्रामा, एक्शन और इमोशन की कोई कमी नहीं होगी। यहां हम चर्चा करते हैं उन सितारों की जो होली मनाते तो कैसे मनाते? पढ़ कर मजा नहीं आए तो बताइएगा।
 
आमिर खान की परफेक्शनिस्ट होली
होली का रंग तो साल में एक ही दिन लगाते हैं, लेकिन आमिर खान की होली कुछ अलग ही होती है। पहले वो रिसर्च करते हैं कि गुलाल कौन-सा रहेगा, कौन-सा रंग स्किन फ्रेंडली होगा और कौन-सी पिचकारी सबसे इको-फ्रेंडली होगी। फिर एक 5 साल की वर्कशॉप के बाद, जब दुनिया होली खेलकर नहा भी चुकी होती है, तब वो अपनी परफेक्ट होली खेलने निकलते हैं। हां, लेकिन अगर रंग उनके मन मुताबिक न मिला, तो "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" जैसी फ्लॉप होली भी खेल सकते हैं। 

webdunia

 
दीपिका पादुकोण की संजय लीला भंसाली टाइप होली
अगर दीपिका पादुकोण होली खेलेंगी, तो उसमें भव्यता होगी, बड़े-बड़े सेट होंगे और रंग भी ऐसे होंगे जैसे "राम-लीला" की शूटिंग चल रही हो। उनकी होली में हर कोई भारी-भरकम डायलॉग बोलता है और रंग लगाने से पहले कोरियोग्राफर से सलाह लेता है। और हां, उनकी होली में जोकर की तरह रंग लगाने की गलती मत करना, वरना वो "गहराइयाँ" जैसी एक्सप्रेशन्स वाली आंखें दिखाकर डराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
 
शाहरुख खान की रोमांटिक होली
जहां बाकी लोग रंग लगाते हैं, वहीं शाहरुख खान अपनी सिग्नेचर स्टाइल में बाहें फैलाकर खड़े हो जाते हैं कि भाई लोग मुझे आकर रंग लगा दो। फिर वो "होली खेलें राजा..." जैसे गानों पर रोमांटिक अंदाज में रंग लगाते हैं, लेकिन ध्यान रहे, ये रंग सिर्फ "पठान" जितने ब्लॉकबस्टर लोगों को ही लगेगा। और हां, अगर कोई रंग मन्नत की दीवार तक आ जाए, तो उसे रोकने के लिए किंग खान की स्पेशल सिक्योरिटी टीम तैनात रहती है। 

webdunia
 
सनी देओल की 2.5 किलो की पिचकारी
जब सनी देओल होली खेलते हैं, तो रंग नहीं उड़ता, बल्कि धरती कांपती है। उनकी पिचकारी इतनी भारी होती है कि लोग दूर से ही पानी में भीग जाते हैं। जब वो गुस्से में किसी को रंग लगाते हैं, तो वो इंसान अगले साल तक साफ ही नहीं हो पाता। उनकी होली में अगर किसी ने ज्यादा नखरे किए, तो सनी पाजी सिर्फ एक ही डायलॉग बोलते हैं- "तारीख पे तारीख नहीं, अब सीधे बाल्टी पे बाल्टी पड़ेगी।" अब सनी को कौन रंग लगाएगा, किसी में इतनी हिम्मत है? 
 
कियारा आडवाणी की इंस्टाग्राम होली
अब भई, कियारा आडवाणी की होली असली वाली थोड़ी होती है। उनकी होली बस इंस्टाग्राम स्टोरीज तक सीमित रहती है। बस हल्का-सा गुलाबी गुलाल, दो-चार "candid shots" और "Feeling colorful " जैसे कैप्शन। हकीकत में तो रंग कहीं दिखता भी नहीं, बस ग्लो, स्माइल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक "couple goal" पोस्ट।  

webdunia

 
सलमान खान की बिन टी-शर्ट वाली होली
जब बाकी स्टार्स होली खेलते हैं, तो सबसे पहले रंग लगाते हैं, लेकिन सलमान भाई सबसे पहले टी-शर्ट उतारते हैं। फिर चाहे रंग लगे या ना लगे, भाई बस अपनी बॉडी दिखाने में बिजी रहते हैं। उनकी होली में पानी की कोई टेंशन नहीं होती क्योंकि जहां भाई होते हैं, वहां पानी "रेस 3 या" की स्टोरी की तरह गायब ही रहता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का हॉट डेनिम लुक, देखिए तस्वीरें