दु:खी होने पर बेटी सुहाना के साथ होता हूं: शाहरुख खान

Webdunia
बॉलीवुड के दीवानों को इस बार ईद पर शाहरुख खान से खास तोहफा मिला। बादशाह अपने फैंस को ईद की बधाइयां देने के लिए #fame (#फेम) पर लाइव रहे। खूबसूरत सफेद कपड़ों में सजे सफेद पठानी सूट पहने, शाहरुख ने उनसे पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। यह सवाल उनकी आने वाली फिल्मों, ईद मनाने, बचपन की यादों और कई अन्य चीजों के बारे में थे। 
यादगार ईद
अपने परिवार के साथ बिताई ईद को याद करते हुए किंग खान बोले कि उनकी सबसे बढ़िया याद उनके बचपन की है। वह  बोले, " मुझे याद है कि दुपहिया पर मैं अपने अंकल के साथ ईद के लिए जाता था। बहुत सा अच्छा खाना घर पर बनता था। पहचान वालों और रिश्तेदारों से मुलाकात होती थी। अधिकतर समय प्रार्थना में निकलता था। इसके बाद हमारा परिवार रिश्तेदारों के यहां जाता था।" 
 
जब भी सबसे अच्छी ईद का सवाल सामने आता है, शाहरुख को लगता है कि अगली ईद सबसे अच्छी होगी। भले ही वह बड़े हो गए हैं परंतु उन्हें याद नहीं कि सबसे अच्छी ईद कौन सी थी। उन्हें अपने माता पिता और बहन की बहुत याद आती है। शाहरुख के अनुसार जहां उनका पूरा परिवार ईद सही तरीके से मनाने के लिए उनकी तरफ देखता है, जबकि उन्हें ठीक से ईद के रिवाज नहीं पता। 
 
सुहाना का साथ
जबरदस्त कलाकार होने के अलावा, शाहरुख खान एक बेहतरीन पिता हैं। वह मानते हैं कि वे बच्चों के साथ नर्म हैं और उनके बच्चे अपनी आजादी का मजा लेते हैं। उनके बच्चे उन्हें अपने मन की बात कभी भी कह सकते हैं परंतु वे सुहाना की पर्सनल लाइफ में जबरन नहीं घुसना चाहते। भले ही सुहाना उनके बहुत करीब है परंतु उसे अपनी पर्सनल लाइफ की आजादी है। जब भी शाहरूख कुछ अधिक ही दुखी होते हैं तो वे सुहाना के साथ ही होते हैं। 

 
जोशीला देखी सबसे पहले 
जब शाहरूख से पूछा गया कि उन्होंने सबसे पहले कौन सी फिल्म देखी थी जो उन्होंने देव आनंद की जोशीला का नाम लिया। उनकी मम्मी ने  उन्हें 10 में से 10 नंबर लाने पर फिल्म यह फिल्म दिखाई थी। 
 
आत्मकथा का इंतजार
फिल्मों के अलावा, शाहरुख के फैंस बेसब्री से उनकी ऑटोबॉयोग्राफी 'ट्वंटी ईयर्स इन अ डेकेड' का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख इस किताब पर बहुत समय से काम कर रहे हैं, परंतु उन्हें इसे खत्म करने का समय नहीं मिल पाता। वह कहते हैं, "मैं अभी भी किताब लिख रहा हूं और चाहता हूं कि यह जल्दी खत्म हो। मैं अपनी अगली शूटिंग शुरू होने के पहले फिर से शुरू कर दूंगा।"
Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

शुरू होने जा रहा इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन, जानिए कब और कहां दे सकेंगे ऑडिशन

वॉर 2 की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, मेकर्स ने नए पोस्टर में दिखाई रितिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की झलक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख