दु:खी होने पर बेटी सुहाना के साथ होता हूं: शाहरुख खान

Webdunia
बॉलीवुड के दीवानों को इस बार ईद पर शाहरुख खान से खास तोहफा मिला। बादशाह अपने फैंस को ईद की बधाइयां देने के लिए #fame (#फेम) पर लाइव रहे। खूबसूरत सफेद कपड़ों में सजे सफेद पठानी सूट पहने, शाहरुख ने उनसे पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। यह सवाल उनकी आने वाली फिल्मों, ईद मनाने, बचपन की यादों और कई अन्य चीजों के बारे में थे। 
यादगार ईद
अपने परिवार के साथ बिताई ईद को याद करते हुए किंग खान बोले कि उनकी सबसे बढ़िया याद उनके बचपन की है। वह  बोले, " मुझे याद है कि दुपहिया पर मैं अपने अंकल के साथ ईद के लिए जाता था। बहुत सा अच्छा खाना घर पर बनता था। पहचान वालों और रिश्तेदारों से मुलाकात होती थी। अधिकतर समय प्रार्थना में निकलता था। इसके बाद हमारा परिवार रिश्तेदारों के यहां जाता था।" 
 
जब भी सबसे अच्छी ईद का सवाल सामने आता है, शाहरुख को लगता है कि अगली ईद सबसे अच्छी होगी। भले ही वह बड़े हो गए हैं परंतु उन्हें याद नहीं कि सबसे अच्छी ईद कौन सी थी। उन्हें अपने माता पिता और बहन की बहुत याद आती है। शाहरुख के अनुसार जहां उनका पूरा परिवार ईद सही तरीके से मनाने के लिए उनकी तरफ देखता है, जबकि उन्हें ठीक से ईद के रिवाज नहीं पता। 
 
सुहाना का साथ
जबरदस्त कलाकार होने के अलावा, शाहरुख खान एक बेहतरीन पिता हैं। वह मानते हैं कि वे बच्चों के साथ नर्म हैं और उनके बच्चे अपनी आजादी का मजा लेते हैं। उनके बच्चे उन्हें अपने मन की बात कभी भी कह सकते हैं परंतु वे सुहाना की पर्सनल लाइफ में जबरन नहीं घुसना चाहते। भले ही सुहाना उनके बहुत करीब है परंतु उसे अपनी पर्सनल लाइफ की आजादी है। जब भी शाहरूख कुछ अधिक ही दुखी होते हैं तो वे सुहाना के साथ ही होते हैं। 

 
जोशीला देखी सबसे पहले 
जब शाहरूख से पूछा गया कि उन्होंने सबसे पहले कौन सी फिल्म देखी थी जो उन्होंने देव आनंद की जोशीला का नाम लिया। उनकी मम्मी ने  उन्हें 10 में से 10 नंबर लाने पर फिल्म यह फिल्म दिखाई थी। 
 
आत्मकथा का इंतजार
फिल्मों के अलावा, शाहरुख के फैंस बेसब्री से उनकी ऑटोबॉयोग्राफी 'ट्वंटी ईयर्स इन अ डेकेड' का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख इस किताब पर बहुत समय से काम कर रहे हैं, परंतु उन्हें इसे खत्म करने का समय नहीं मिल पाता। वह कहते हैं, "मैं अभी भी किताब लिख रहा हूं और चाहता हूं कि यह जल्दी खत्म हो। मैं अपनी अगली शूटिंग शुरू होने के पहले फिर से शुरू कर दूंगा।"
Show comments

बॉलीवुड हलचल

कौन हैं प्रतीक बब्बर की दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाती हैं तहलका

इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनने जा रहीं मां, फैंस को दी खुशखबरी

कहां कहां से गुजर गया की रिलीज को 44 साल पूरे, अनिल कपूर ने मार्लन ब्रैंडो-जेम्स डीन के प्रभाव को दर्शाया

छावा में कवि कलश का किरदार निभाने के लिए विनीत कुमार सिंह ने की 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग

जिओ सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार का मिलन, JioHotstar देगा मनोरंजन और स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का नया अनुभव

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख