करण जौहर के 'बोल्ड ब्लॉग' को लेकर एनडीटीवी और टाइम्स में तनातनी

Webdunia
बुधवार, 29 जून 2016 (14:05 IST)
एनडीटीवी की वेबसाइट पर करण जौहर ने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें सेक्स के इर्दगिर्द उन्होंने अपनी 'मन की बात' कही है।  करण की सेक्स लाइफ को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर खुसपुस होती रहती है। जवानी के दिनों में राजेश खन्ना और डिम्पल की बेटी ट्विंकल पर करण फिदा थे, लेकिन प्यार का इज़हार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। उसके बाद उनकी किसी महिला से नजदीकी की चर्चा नहीं हुई। हां, बॉलीवुड की खूबसूरत महिलाओं से उनकी गहरी दोस्ती है। 
 
करण बचपन में मोटे, शर्मीले और भोंदू किस्म के लड़के थे। उनका कोई दोस्त नहीं था। अपने हमउम्र बच्चों के साथ वे खेलना पसंद नहीं करते थे। यश और हीरू जौहर की वे एकमात्र संतान हैं इसलिए माता-पिता का लाड़-प्यार उन्हें ज्यादा ही मिला। 
शर्मीले करण की जिंदगी में बदलाव तब आया जब वे आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान के सम्पर्क में आए। फिल्म बनाने की विधा उन्होंने आदित्य से सीखी और जिंदगी जीने का तरीका शाहरुख से उन्होंने पाया। बचपन में कम बोलने वाला अंतर्मुखी करण इन दिनों बेहद वाचाल है और अपने आपको जाहिर करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। 
 
बहरहाल, एनडीटीवी के लिए लेख में करण ने उन मुद्दों पर बात की है जिस पर आम आदमी बोलने में हिचकता है। मुखमैथुन और कौमार्य पर उन्होंने अपने निजी अनुभव बताए हैं। करण लिखते हैं कि 26 वर्ष की उम्र में उन्होंने कौमार्य खोया। यह बात उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के प्रदर्शित होने के बाद की है। 'ब्लो जॉब' के बारे में बचपन का किस्सा करण ने साझा किया है। 
 
पोर्न फिल्मों के बारे में करण लिखते हैं कि उन्हें पोर्न फिल्में पसंद नहीं है। वे सवाल उछालते हैं कि दूसरे 'फन' करते हैं तो आप इसका मजा कैसे ले सकते हैं? उन्हें पोर्न फिल्म देख उत्तेजना महसूस नहीं होती। करण का कहना है कि वे सेक्स करने के पीछे भागते नहीं हैं। शायद उन्हें अब सेक्स करना लुभाता भी नहीं है। 
 
मजेदार बात तो यह हुई कि इस ब्लॉग को टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लगा दिया और वो भी साभार की लाइन लगाए बिना। एनडीटीवी डॉट कॉम की मैनेजिंग एडिटर सुपर्णा सिंह इससे खासी नाराज हो गईं। उन्होंने ट्विटर पर नाराजगी का इजहार किया। उनका कहना था कि करण ने 'एक्सक्लूसिव्ह' आर्टिकल उनकी वेबसाइट के लिए लिखा है। 
जवाब में टाइम्स डिजीटल के चीफ एडिटर राजेश कालरा ने सुपर्णा से ट्वीट कर 'सॉरी कहा। उन्होंने माना कि क्रेडिट दिया जाना था। बाद में उन्होंने अपनी वेबसाइट से यह लेख हटा लिया। 
 
जहां करण जौहर ने अपने उजागर होने के दायरे को और बढ़ाया वहीं दो बड़े मीडिया हाउस की कार्यशैली ने पत्रकार जगत के समूह को सोचने के लिए काफी मसाला दे दिया है। 

करणवीर मेहरा को अब तक नहीं मिली बिग बॉस 18 की प्राइज मनी, बोले- छोड़ने का कोई इरादा नहीं...

पूजा भट्ट ने अपने पिता की फिल्म डैडी से की थी अभिनय की शुरुआत, निर्देशन में भी आजमाया हाथ

जब श्रीदेवी की पहली बॉलीवुड फिल्म हो गई थी फ्लॉप, वापस कर लिया था साउथ सिनेमा का रुख

विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार

शुरू होने से पहले ही फंसी वायरल गर्ल मोनालिसा की फिल्म, निर्देशक सनोज मिश्रा ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख